Loading election data...

Kanpur Nagar Assembly Chunav: आर्य नगर के इस रोड की दूर-दूर तक ख्याति, मौजूदा चुनाव में क्या है स्थिति?

कानपुर नगर की आर्य नगर सीट पर साल 2017 में समाजवादी पार्टी से अमिताभ बाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी के सलिल विश्नोई को पराजित किया था. आर्य नगर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 11:23 AM

Kanpur Nagar Arya Nagar Vidhan Sabha Chunav: कानपुर नगर की आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में बिरहाना रोड है. यहां पर प्रदेश में सबसे बड़ा सर्राफा बाजार है. कई जिलों से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. नयागंज और जनरलगंज कपड़ा बाजार भी है. शिवाला मंदिर भी आर्य नगर में पड़ता है. 2017 में समाजवादी पार्टी से अमिताभ बाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी के सलिल विश्नोई को पराजित किया था. आर्य नगर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.

आर्य नगर का सियास इतिहास

  • 2017- अमिताभ बाजपेयी- सपा

  • 2012- सलिल विश्नोई- भाजपा

  • 2007- इरफान सोलंकी- सपा

  • 2002- हाजी मुश्ताक सोलंकी- सपा

  • 1996- मुश्ताक सोलंकी- सपा

  • 1993- महेश चंद्र- बसपा

  • 1991- सत्‍यदेव पचौरी- भाजपा

  • 1989- रेशमा आरिफ- जेडी

  • 1985- हाफिज मोहम्मद उमर- कांग्रेस

  • 1980- अब्दुल रहमान खान नश्‍तर- इंक (आई)

  • 1977- बाबू बाद्रे- जेएनपी

Also Read: Kanpur Assembly Chunav: गोविंद नगर में 2012 के बाद नहीं हारी BJP, दूर-दूर तक नहीं है बुआ-बबुआ की पार्टी
आर्य नगर सीट से मौजूदा विधायक

  • समाजवादी पार्टी के अमिताभ बाजपेयी विधायक हैं. उनकी उम्र 47 वर्ष है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • वैश्य- 72 हजार

  • मुस्लिम- 72 हजार

  • एससी- 60 हजार

  • ब्राह्मण- 36 हजार

  • ओबीसी- 25 हजार

  • अन्य- 80 हजार

आर्य नगर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 2,79,060

  • पुरुष- 1,54,277

  • महिला- 1,24,783

आर्य नगर की जनता के मुद्दे

  • ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या है

  • युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है

  • बारिश में जलजमाव भी होता है

Next Article

Exit mobile version