Kanpur Assembly Chunav: गोविंद नगर में 2012 के बाद नहीं हारी BJP, दूर-दूर तक नहीं है बुआ-बबुआ की पार्टी

कानपुर नगर में गोविंद नगर सीट की कई खासियत है. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार भाजपा जीती है. यहां पर 20 फरवरी को मतदान हैं और 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 11:11 AM
an image

Kanpur Nagar Govind Nagar Vidhan Sabha Chunav: कानपुर नगर में गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र है. इस सीट की कई खासियत है. यहां पर माता दुर्गा का भव्य मंदिर है. इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. यहां का चावल मार्केट भी काफी मशहूर है. 2019 के उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस के करिश्मा ठाकुर को पराजित किया था. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार भाजपा जीती है. यहां पर 20 फरवरी को मतदान हैं और 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.

गोविंद नगर का सियासी इतिहास

2019 उपचुनाव- सुरेंद्र मैथानी- भाजपा

2017, 2012- सत्यदेव पचौरी- भाजपा

2007, 2002- अजय कपूर- कांग्रेस

Also Read: Kanpur Nagar Assembly Chunav: बिल्हौर सीट पर 2017 में खिला कमल, इस चुनाव में बदली सियासी बिसात…
गोविंद नगर के मौजूदा विधायक

  • 2019 के उपचुनाव में भाजपा के सुरेंद्र मैथानी ने जीत हासिल की.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • एससी- 85 हजार

  • ब्राह्मण- 43 हजार

  • मुस्लिम- 29 हजार

  • बढ़ई- 22 हजार

  • पाल- 17 हजार

  • यादव- 16 हजार

  • अन्य- 80 हजार

गोविंद नगर में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,28,738

  • पुरुष- 1,83,848

  • महिला- 1,44,876

गोविंद नगर की जनता के मुद्दे

  • ट्रैफिक की समस्या बहुत ज्यादा है

  • सड़क पर अतिक्रमण से परेशानी

  • इलाके में गंदगी भी बड़ी समस्या

Exit mobile version