Kanpur Nagar Assembly Chunav: कल्याणपुर सीट पर सबसे ज्यादा बार खिला कमल, दूसरे दलों की जीत का इंतजार जारी
कानपुर नगर की कल्याणपुर विधानसभा सीट कई मायनों में आधुनिक है. 2017 के चुनाव में बीजेपी की नीलिमा कटियार ने सपा के सतीश कुमार निगम को हराया था.
Kanpur Nagar Kalyanpur Vidhan Sabha Chunav: कानपुर नगर की कल्याणपुर विधानसभा सीट कई मायनों में आधुनिक है. यहां छत्रपति शाहूजी महाराज विवि, हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय है. इसके अलावा देश का प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान भी यहीं है. 2017 के चुनाव में बीजेपी की नीलिमा कटियार ने सपा के सतीश कुमार निगम को हराया था. कल्याणपुर विधानसभा सीट में 20 फरवरी को मतदान होगा. रिजल्ट डे 10 मार्च है.
कल्याणपुर सीट का सियासी इतिहास
-
2017- नीलिमा कटियार- भाजपा
-
2012- सतीश कुमार निगम (वकील)- सपा
-
2007, 2002, 1996, 1993, 1991- प्रेमलता कटियार- भाजपा
-
1989- भूधर नारायण मिश्रा- जेडी
-
1985- आरएन पाठक- कांग्रेस
-
1980- रामनारायण पाठक- इंक (आई)
-
1977- पुष्पा तलवार- जेएनपी
Also Read: Kanpur Dehat Assembly Chunav: रमाबाई तो कभी अकबरपुर रनिया, नाम बदलने की राजनीति तो हुई, किस्मत नहीं बदली
कल्याणपुर की मौजूदा विधायक
-
नीलिमा कटियार की उम्र 48 वर्ष है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वो योगी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 1.22 लाख
-
ओबीसी- 1.15 लाख
-
एससी- 60 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
क्षत्रिय- 10 हजार
कल्याणपुर विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,02,717
-
पुरुष- 1,65,871
-
महिला- 1,36,840
कल्याणपुर की जनता के मुद्दे
-
ट्रैफिक की बड़ी समस्या है.
-
सड़कों की स्थिति खराब है.
-
जलभराव से दिक्कत होती है.