Kanpur Assembly Chunav: सीसामऊ की UP के सबसे बड़े बाजारों के रूप में पहचान, कई इलाकों में सुविधाएं नदारद
कानपुर शहर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र है. इस सीट पर 2012 के बाद 2017 में भी सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा.
Kanpur Sishamau Vidhan Sabha Chunav: कानपुर शहर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र है. यहां की वनखंडेश्वर मंदिर की ख्याति देश-दुनिया तक फैली हुई है. पी रोड बाजार और सीसामऊ पैठ बाजार भी यहीं है. इसकी गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े बाजारों में गिनती होती है. इन बाजारों में बहुत ही सस्ता सामान मिलता है. सीसामऊ सीट पर 2012 के बाद 2017 में भी सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे निकलेंगे.
सीसामऊ का सियासी इतिहास
-
2017, 2012- हाजी इरफान सोलंकी- सपा
-
2007, 2002- संजीव दरियाबदी- कांग्रेस
-
1996, 1993, 1991- राकेश सोनकर- भाजपा
-
1989- शिव कुमार बेरिया- जेडी
-
1985- कमला दरयाबादी- कांग्रेस
-
1980- कमला दरियाबाड़ी- इंक (आई)
-
1977- मोतीराम- जेएनपी
Also Read: Kanpur Assembly Chunav: 2017 में महाराजपुर में सपा प्रत्याशी की जमानत हुई थी जब्त, जानें चुनावी समीकरण?
सीसामऊ के मौजूदा विधायक
-
2012 के बाद 2017 में भी सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
एससी- 84 हजार
-
मुस्लिम- 72 हजार
-
ब्राह्मण- 32 हजार
-
पंजाबी सिंधी- 16 हजार
-
वैश्य- 12 हजार
-
अन्य- 70 हजार
सीसामऊ सीट के मतदाता
-
कुल मतदाता- 2,72,289
-
पुरुष- 1,49,543
-
महिला- 1,22,747
सीसामऊ की जनता के मुद्दे
-
ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या है.
-
सड़कों का अतिक्रमण जारी है.
-
बारिश में जलजमाव सबसे बड़ा मुद्दा है.
-
पेयजल की दिक्कत भी जारी हैं.