UP Chunav 2022: मुरादाबाद देहात में 1992 में आखिरी बार जीती थी BJP, क्या कमल का दिखेगा कमाल?
आखिरी बार बीजेपी ने मुरादाबाद देहात सीट पर 1992 में जीत हासिल की थी. इसके बाद से इस सीट पर पार्टी कभी लड़ाई में नहीं दिख सकी.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट आती है. सीट पर बीजेपी की स्थिति कभी अच्छी नहीं रही. आखिरी बार बीजेपी ने मुरादाबाद देहात सीट पर 1992 में जीत हासिल की थी. इसके बाद से इस सीट पर पार्टी कभी लड़ाई में नहीं दिख सकी. मुरादाबाद देहात सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग और 10 मार्च को मतगणना होनी है.
मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट का इतिहास
-
2017 में सपा के हाजी इकराम कुरैशी ने जीत हासिल की थी.
-
बीजेपी के हरिओम शर्मा ने 2017 में हार का सामना किया था.
-
2012 में सपा के शमीम-उल-हक ने चुनाव जीता था.
-
2012 में बीजेपी के सुरेश चंद्र सैनी को हार मिली थी.
-
सपा के उस्मानुल हक 2007 में जीत दर्ज की थी.
-
बीजेपी के रामवीर सिंह को 2007 में करारी हार मिली थी.
Also Read: UP Chunav 2022: मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट पर BJP-SP में सीधी टक्कर, क्या सेंधमारी होगी?
मुरादाबाद देहात के मौजूदा विधायक कौन?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में सपा के हाजी इकराम कुरैशी ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के हरिओम शर्मा ने 2017 में हार का सामना किया था.
क्या हैं सीट के जातिगत समीकरण?
मुरादाबाद देहात में मुस्लिम मतदाता गेमचेंजर की भूमिका में हैं.
मुरादाबाद देहात की जनता के चुनावी मुद्दे
गन्ना बकाया भुगतान और एक समान मुआवजा की मांग.
मुरादाबाद देहात सीट पर कितने मतदाता?
-
कुल मतदाता- 3,87,473
-
पुरुष- 2,04,600
-
महिला- 1,82,851
-
थर्ड जेंडर- 22