UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुंदरकी विधानसभा सीट आती है. मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा-भाजपा के बीच सीधी जंग होती है. कुंदरकी में 1993 में बीजेपी का कमल खिला था. उस समय राम लहर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. यहां के मतदाताओं ने दलों से मोहभंग का भी इतिहास रचा है. कुंदरकी सीट से लगातार दो बार के विधानसभा चुनावों (2012 और 2017) में सपा के मोहम्मद रिजवान जीतने में सफल हुए हैं.
-
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मोहम्मद रिजवान जीते थे
-
2012 के चुनाव में भी सपा के मोहम्मद रिजवान विजयी हुए थे.
-
2012 में भी मोहम्मद रिजवान ने बीजेपी के रामवीर सिंह को हराया था.
-
1996 में बसपा के अकबर हुसैन ने सपा के मोहम्मद रिजवान को हराया था.
-
1993 की राम लहर में बीजेपी के चंद्र विजय सिंह चुनाव जीते थे.
-
कुंदरकी सीट पर सपा-बसपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई होती है.
Also Read: UP Chunav 2022: मुरादाबाद नगर सीट पर वैश्य मतदाता तय करते हैं विजेता, खास रहे हैं चुनावी नतीजे
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मोहम्मद रिजवान जीते थे. उन्होंने बीजेपी के रामवीर सिंह को 10 हजार वोट के अंतर से हराया था.
-
मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 55 फीसदी है.
-
मुस्लिम मतदाता जीत-हार में मुख्य भूमिका निभाते हैं.
-
लोगों के लिए सड़क और बिजली की समस्याएं हैं.
-
युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है.
-
कुल मतदाता- 3,80,217
-
पुरुष- 2,04,530
-
महिला- 1,75,672
-
थर्ड जेंडर- 15