UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की चंदौसी सीट पर 14 फरवरी को मतदान, ‍BJP और SP के बीच तगड़ा घमासान

अगर चंदौसी विधानसभा सीट की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आता है. यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2022 2:08 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. अगर चंदौसी विधानसभा सीट की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आता है. यह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है.

बीजेपी और सपा के गढ़ में कांग्रेस को चुनौती

2017 के विधानसभा चुनाव में चंदौसी सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस, बीजेपी और सपा तीनों उलटफेर के दावे कर रहे हैं. 2017 का वोट प्रतिशत देखें तो करीब 47 प्रतिशत वोटर्स ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की गुलाब देवी ने चंदौसी से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस की कुमारी विमलेश कुमारी को 45 हजार से ज्यादा वोट से हराया था.

Also Read: UP Chunav 2022: हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध बिलारी में साइकिल सबसे तेज, अन्य पार्टियों को नहीं मिली सफलता
किस दिन मतदान और किस दिन मतगणना?

  • मतदान- 14 फरवरी

  • मतगणना- 10 मार्च

2017 का चुनाव – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • गुलाब देवी — बीजेपी — विजेता — 104,806

  • कुमारी विमलेश कुमारी — कांग्रेस — उपविजेता — 59,337

2012 का चुनाव – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • लक्ष्मी गौतम — सपा – विजेता — 55,871

  • गुलाब देवी — बीजेपी — उपविजेता — 51,864

Next Article

Exit mobile version