Khalilabad Assembly Chunav: 1993 के बाद 2017 में जीती बीजेपी, इस बार अंकुर राज तिवारी खिलाएंगे कमल?
Khalilabad Assembly Chunav: संतकबीरनगर की खलीलाबाद सीट पर 1993 के बाद 2017 में बीजेपी को जीत मिली थी. इस बार यहां से बीजेपी ने अंकुर राज तिवारी को टिकट दिया है.
Sant Kabir Nagar Khalilabad Vidhan Sabha Chunav: खलीलाबाद विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आती है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के मशहूर आलम चौधरी को 42,914 वोटों से हराया था. इस बार बीजेपी ने अंकुर राज तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
खलीलाबाद सीट का सियासी इतिहास
-
1985- द्वारिका- कांग्रेस
-
1989- राम आसरे पासवान- जनता दल
-
1991- राम चरित्र- बीजेपी
-
1993- राम प्रकाश- बीजेपी
-
1996- राम आसरे पासवान- जनता दल
-
2002- द्वारिका प्रसाद-बीजेपी
-
2007- भगवान दास- बसपा
-
2012- डॉ. मोहम्मद अयूब- पीस पार्टी
-
2017- दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे- बीजेपी
Also Read: Basti Sadar Assembly Chunav: बीजेपी के दयाराम चौधरी ने 2017 में दर्ज की जीत, इस बार फिर खिलाएंगे कमल?
खलीलाबाद सीट से मौजूदा विधायक
-
खलीलाबाद सीट से वर्तमान में बीजेपी के दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे विधायक हैं.
-
जय चौबे की उम्र 51 वर्ष है.
-
जय चौबे ने कर्नाटका से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा और बीई (बैचलर ऑफ एजुकेशन) किया हुआ है.
Also Read: Mahadeva Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट को जिस दल ने जीता, प्रदेश में बनी उसी की सरकार
जातिगत आंकड़े ( अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 40 हजार
-
मुस्लिम- डेढ़ लाख
-
यादव- 40 हजार
-
दलित – एक लाख
-
अन्य- 80 हजार
खलीलाबाद विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 4,53,734
-
पुरुष : 2,42,946
-
महिला : 2,10,785
-
अन्य: 3
खलीलाबाद की जनता के मुद्दे
-
विकास
-
बिजली
-
पानी
-
सड़क
-
बंद चीनी मिल
-
स्वास्थ्य सुविधाओँ का अभाव
-
रोजगार
-
महंगाई