Menhdawal Assembly Chunav: BJP को मेंहदावल सीट पर 1993 के बाद 2017 में मिली जीत, 2022 में फिर खिलेगा कमल?

Menhdawal Assembly Chunav: संतकबीरनगर की मेंहदावल सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने 1993 के बाद 2017 में इस सीट पर जीत दर्ज की. मौजूदा समय में यहां से राकेश सिंंह बघेल विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 1:11 PM
an image

Sant Kabir Nagar Menhdawal Vidhan Sabha Chunav: मेंहदावल विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश सिंह बघेल ने जीत दर्ज की. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार त्रिपाठी को 42,914 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

मेंहदावल सीट का सियासी इतिहास

  • 1985- अफसर यू अहमद- कांग्रेस

  • 1989, 1991, 1993- चंद्र शेखर सिंह- बीजेपी

  • 1996, 2002, 2007- अब्दुल कलाम- सपा

  • 2012- लक्ष्मीकांत- सपा

  • 2017- राकेश सिंह बघेल- बीजेपी

Also Read: Kaptanganj Assembly Chunav: राम प्रसाद चौधरी लगातार पांच बार बने विधायक, 2017 में बीजेपी ने रोका विजय रथ
मेंहदावल सीट से मौजूद विधायक

  • मेंहदावल सीट से वर्तमान में बीजेपी के राकेश सिंह बघेल विधायक हैं.

  • राकेश सिंह बघेल की उम्र 54 वर्ष है.

  • राकेश सिंह बघेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.

Also Read: Rudhauli Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट पर अब तक ‘संजय’ को ही मिली जीत, 2022 में बदलेगा इतिहास?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 50 हजार

  • मुस्लिम- एक लाख

  • यादव- 40 हजार

  • निषाद- डेढ़ लाख

  • अन्य- एक लाख

मेंहदावल विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,56,309

  • पुरुष : 2,43,148

  • महिला : 2,12,437

  • थर्ड जेंडर- 31

मेंहदावल की जनता के मुद्दे

  • बाढ़

  • बिजली

  • शुद्ध पेयजल की समस्या

  • स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

  • जाम की समस्या

  • रोजगार

  • महंगाई

  • बदहाल सड़कें

Exit mobile version