Shahjahanpur Assembly Chunav: भगवान परशुराम की जन्मस्थली में आज तक नहीं जीती भाजपा, ये है पौराणिक महत्व

शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा 1952 में ही गठित हुई थी. इस सीट पर साल 2017 में समाजवादी पार्टी के शरद वीर सिंह ने जीत हासिल की थी. अब तक इस सीट पर बीजेपी का खाता तक नहीं खुला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 5:37 PM
an image

Shahjahanpur Jalalabad Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा 1952 में ही गठित हुई थी. जलालाबाद एक तहसील भी है. यहां को लेकर मान्यता है कि इस तहसील का पुराणों से भी कनेक्शन है. इस क्षेत्र में जमदग्नि ऋषि का आश्रम और भगवान परशुराम जी का मंदिर भी है. यहां उनका फरसा भी है. यह परशुराम की जन्मस्थली भी है. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में पटना देवकली का शिव मंदिर भी है, जिसे दानवों के गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि माना जाता है. यहां रावण घंटा चढ़ाने आया था. इस सीट पर 14 फरवरी को मतदान है.

जलालाबाद का सियासी इतिहास

  • 2017- शरद वीर सिंह- सपा

  • 2012, 2007- नीरज कुशवाहा- बसपा

  • 2002, 1996- शरद वीर सिंह- सपा

  • 1993- राम मूर्ति सिंह- सपा

  • 1991- राम मूर्ति सिंह- जेपी

  • 1989- राम मूर्ति सिंह- जेडी

Also Read: Pilibhit Assembly Chunav: बीसलपुर में BJP और BSP की टक्कर, SP के प्रत्याशी भी ज्यादा पीछे नहीं
जलालाबाद के मौजूदा विधायक

  • जलालाबाद विधानसभा सीट के सपा विधायक शरद वीर सिंह तीसरी बार विधायक हैं. वो बरेली कॉलेज से बीए पास हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 85 हजार

  • मौर्य/शाक्य- 65 हजार

  • ठाकुर- 60 हजार

  • दलित- 59 हजार

  • यादव- 49 हजार

  • कश्यप- 17 हजार

  • ब्राह्मण- 13 हजार

जलालाबाद में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 3,66,132

  • पुरुष- 2,02,400

  • महिला- 1,63,714

  • थर्ड जेंडर- 18

जलालाबाद की जनता के मुद्दे

  • बारिश में गांवों में जलभराव होता है.

  • पेयजल आपूर्ति की हालत खराब है.

  • बिजली कई-कई दिन गायब रहती है.

Exit mobile version