Loading election data...

Domariaganj Assembly Chunav: महज 171 वोट से जीते थे राघवेंद्र प्रताप सिंह, इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती?

Domariaganj Assembly Chunav: सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट पर महज 171 वोट से बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह की जीत हुई थी. ऐसे में इस बार कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 12:44 PM
an image

Siddharthnagar Domariaganj Vidhan Sabha Chunav: डुमरियागंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है. डुमरियागंज से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के सैयदा खातून को 171 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

डुमरियागंज सीट का सियासी इतिहास

  • 1985-कमाल यूसुफ मलिक- राष्ट्रीय लोकदल

  • 1989, 1991, 1993- प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी- बीजेपी

  • 1996- तौफीक अहमद- सपा

  • 2002- कमाल यूसुफ मलिक- सपा

  • 2007- तौफीक अहमद- सपा

  • 2012- कमाल यूसुफ मलिक- पीस पार्टी

  • 2017- राघवेंद्र प्रताप सिंह- बीजेपी

Also Read: Itwa Assembly Chunav: सिद्धार्थनगर की इस सीट से 6 बार विधायक रहे माता प्रसाद पांडेय, 2017 में खिला कमल
डुमरियागंज से मौजूदा विधायक

  • डुमरियागंज से वर्तमान में बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह विधायक हैं.

  • राघवेंद्र प्रताप सिंह की उम्र 55 वर्ष है.

  • राघवेंद्र प्रताप सिंह ने स्नातक किया हुआ है.

Also Read: Bansi Assembly Chunav: BJP के जय प्रताप सिंह लगातार 5 बार बने विधायक, इस बार लगाएंगे जीत की ‘हैट्रिक’?
डुमरियागंज का जातिगत समीकरण

  • ओबीसी- 29 प्रतिशत

  • मुस्लिम- 31 प्रतिशत

  • दलित- 16 प्रतिशत

  • ब्राह्मण- 14 प्रतिशत

डुमरियागंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,19,016

  • पुरुष : 217592

  • महिला : 184294

डुमरियागंज की जनता के मुद्दे

  • बाढ़

  • कटान

  • विकास

  • बेरोजगारी

Exit mobile version