Itwa Assembly Chunav: सिद्धार्थनगर की इस सीट से 6 बार विधायक रहे माता प्रसाद पांडेय, 2017 में खिला कमल

Itwa Assembly Chunav: सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से माता प्रसाद पांडेय 6 बार विधायक रहे. सपा से उन्होंने जीत की हैट्रिक भी लगायी. 2017 में इस सीट पर सतीश चंद्र द्विवेदी ने बीजेपी को जीत दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 11:35 AM

Siddharthnagar Itwa Vidhan Sabha Chunav: इटवा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अरशद खुर्शीद को 10,208 वोटों से हराया था. इस सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. हालांकि 2017 में बीजेपी ने इस सीट पर जबदस्त जीत हासिल की थी. यह सीट 1974 में अस्तित्व में आई. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

इटवा सीट का सियासी इतिहास

  • 1974- गोपीनाथ कामेश्वरपुरी- कांग्रेस

  • 1977- विश्वनाथ पांडेय- जनता पार्टी

  • 1980- माता प्रसाद पांडेय- जनता पार्टी सेक्युलर

  • 1985- माता प्रसाद पांडेय- लोकदल

  • 1989- माता प्रसाद पांडेय- जनता दल

  • 1991- मोहम्मद मुकीम- कांग्रेस

  • 1993- स्वंयवर चौधरी- बीजेपी

  • 1996- मोहम्मद मुकीम- कांग्रेस

  • 2002, 2007, 2012- माता प्रसाद पांडेय- सपा

  • 2017- डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी- बीजेपी

Also Read: Bansi Assembly Chunav: BJP के जय प्रताप सिंह लगातार 5 बार बने विधायक, इस बार लगाएंगे जीत की ‘हैट्रिक’?
इटवा सीट से मौजूदा विधायक

  • इटवा सीट से वर्तमान में बीजेपी के डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी विधायक हैं.

  • सतीश चंद्र द्विवेदी की उम्र 43 वर्ष है.

  • सतीश चंद्र द्विवेदी ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल की है.

Also Read: Kapilvastu Assembly Chunav: 2017 में चला ‘श्याम’ का जादू, क्या इस बार दोबारा मिलेगी जीत?
जातिगत समीकरण

  • इटवा सीट में सवर्ण मतदाता ज्यादा हैं.

  • पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी मतदाताओं के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं की भी काफी संख्या है.

इटवा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 2,82,312

  • पुरुष : 1,51,667

  • महिला : 1,30,645

इटवा की जनता के मुद्दे

  • महंगाई

  • विकास

  • बेरोजगारी

Next Article

Exit mobile version