Shohratgarh Assembly Chunav: कांग्रेस का गढ़ रही है यह सीट, अब अपना दल का है कब्जा

Shohratgarh Assembly Chunav: सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. मौजूदा समय में यहां से अपना दल (सोनेलाल) के अमर सिंह चौधरी विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 9:55 PM
an image

Siddharthnagar Shohratgarh Vidhan Sabha Chunav: शोहरतगढ़ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है. यहां से 2017 में अपना दल (सोनेलाल) के अमर सिंह चौधरी विधायक बने थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जमील को 22,124 वोटों से हराया था. इसी सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

शोहरतगढ़ सीट का सियासी इतिहास

  • 1977-शिवलाल मित्तल- जनता पार्टी

  • 1980, 1985, 1989- कमल साहनी- कांग्रेस

  • 1991- शिवलाल मित्तल- बीजेपी

  • 1993, 1996- रविंद्र उर्फ पप्पू चौधरी, बीजेपी

  • 2002- दिनेश सिंह- कांग्रेस

  • 2007- चौधरी रवींद्र प्रताप- कांग्रेस

  • 2012- लालमुन्नी सिंह- सपा

  • 2017- अमर सिंह चौधरी- अपना दल (सोनेलाल)

Also Read: Mehnaun Assembly Chunav: गोंडा की इस सीट पर SP-BJP का रहा दबदबा, फिर खिलेगा ‘कमल’ या दौड़ेगी ‘साइकिल’?
शोहरतगढ़ सीट से मौजूदा विधायक

  • शोहरतगढ़ सीट से वर्तमान में अपना दल (सोनेलाल) के अमर सिंह चौधरी विधायक हैं.

  • अमर सिंह चौधरी की उम्र 50 वर्ष है.

  • अमर सिंह चौधरी ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

Also Read: Utraula Assembly Chunav: 2017 में BJP को मिली जीत, इस बार किसको खुश होने का मौका देंगे ‘दुखहरण नाथ’?
शोहरतगढ़ विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,05,453

  • पुरुष : 1,64,501

  • महिला : 1,40,952

शोहरतगढ़ की जनता के मुद्दे

  • महंगाई

  • शिक्षा

  • सड़कों की समस्या

  • बेरोजगारी

Exit mobile version