Loading election data...

लखनऊ में यहां मिलता है चिकन लॉलीपॉप से लेकर बिरयानी तक, जानिए बेस्ट नॉन वेज शॉप

Lucknow Best Non-Veg Shop: अगर आप लखनऊ गए और यहां की कुछ फेमस खाने की चीजों को टेस्ट करें बिना आपने इस शहर को अलविदा कह दिया तो शायद आपका नवाबों के शहर का ट्रिप अधूरा है.

By Shweta Pandey | September 10, 2023 12:17 PM

Lucknow Best Non-Veg Shop: लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी है और यह भारतीय संस्कृति, विरासत, इतिहास  और रसोई के लिए मशहूर है. अगर आप लखनऊ गए  और यहां की कुछ फेमस खाने की चीजों को टेस्ट करें बिना आपने इस शहर को अलविदा कह दिया तो शायद आपका नवाबों के शहर का ट्रिप अधूरा है. यहां के शीरमाल, कबाब, पुलाव को जाने दीजिए, लखनवी रोटियां और खिचड़ी तक का स्वाद  हिन्दुस्तान में ही नहीं दुनिया के तमाम मुल्कों में मशहूर रहा है. आज हम आपको बताएंगे लखनऊ में नॉनवेज कहां पर सबसे सस्ता मिलेगा.

कम दाम में बेस्ट नॉनवेज

राजधानी लखनऊ में आपको कम दामों में बेस्ट नॉन वेज खाना है तो हुसैनाबाद में छोटा इमामबाड़ा के पास ज़म ज़म चिकन बिरयानी के स्टाल पर जा सकते हैं. यहां आपको लॉलीपॉप चिकन भी मिल जाएगा. यहाँ आपको 100 रूपए में पांच पीस मिलेंगे.

Also Read: नवाबी शहर लखनऊ के ये हैं 10 लज़ीज़ पकवान, जिसे देखकर ज़ुबान से आ जाता है पानी
लखनऊ में घूमने की जगह

बड़ा इमामबाड़ा

लखनऊ में घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा है. जिसे भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है.  इसका निर्माण अवध के नवाब आसफ़उद्दौला द्वारा 1784 ई. में शुरू किया गया था. इस भव्य इमारत का गुंबदनुमा हॉल लगभग 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है. इसके छत पर जाने के लिए लगभग 84 सीढ़ियां हैं. यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं.

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित है. यह पार्क करीब 376 एकड़ में फैला हुआ है. जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. इस पार्क में विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं, जो लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है. जनेश्वर मिश्र पार्क में हर साल सरकार लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करती है. यहां आपको बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक मिल जाएगा. जनेश्वर मिश्र पार्क में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा इस पार्क में एक कहानी घर भी बनाया गया है. जो पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. ता दें जनेश्वर मिश्र पार्क 168 करोड़ रुपये (276,026.668 डॉलर) की लागत में तैयार किया गया था. यह पार्क लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है.

रूमी गेट

लखनऊ में घूमने के लिए सबसे बेस्ट है रूम गेट. अगर आप लखनऊ जा रहे हैं तो रूम दरवाजा जरूर जाए. इसे लखनऊ के चौथे नवाब आसफउद्दौला ने सन 1784 में बनवाया था. इसे तुर्की गेट भी कहा जाता है, जिसे बनाने में दो साल लग गए थे.

रेजीडेंसी

लखनऊ में घूमने के लिए रेजीडेंसी सबसे अच्छी जगह है. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में ब्रिटिश रेजिडेंट जनरल के निवास के रूप में किया गया था, जो अवध के नवाब के दरबार में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि थे. यहां आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version