Kushinagar News: जिस महापरिनिर्वाण मंदिर में गए PM मोदी, उसकी नौ खूबियों के बारे में जानते हैं आप?

पीएम मोदी गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे. लेटी हुई तथागत की मूर्ति की उन्होंने वंदना की. आइए जानते हैं कि इस मूर्ति में क्या खास है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2021 4:07 PM

Kushinagar News: कुशीनगर के लिए बुधवार का दिन काफी खास रहा. महात्मा गौतम बुद्ध की भूमि पर प्रधानमंत्री ने सौगातों की बौछार की. पीएम मोदी गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे. लेटी हुई तथागत की मूर्ति की उन्होंने वंदना की. आइए जानते हैं कि इस मूर्ति में क्या खास है.

1. यूपी के कुशीनगर जिले में स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर को पूरी दुनिया में बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है.

2. इस मंदिर में भगवान बुद्ध की 6.1 मीटर ऊंची मूर्ति लेटी हुई मुद्रा में रखी है.

3. यह मूर्ति से उस काल का ज्ञान देती है जब भगवान बुद्ध ने 80 वर्ष की आयु में अपने पार्थिव शरीर को त्याग दिया था.

4. इसके बाद उन्हें मोक्ष यानी हमेशा के लिए जन्म और मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिल गई थी.

5. भगवान बुद्ध की इस मूर्ति को लाल बलुआ पत्थर के एक ही टुकड़े से बनाया गया था.

6. इस मूर्ति में भगवान को पश्चिम दिशा की तरफ देखते हुए दर्शाया गया है.

7. कहा जाता है कि यह मुद्रा महापरिनिर्वाण के लिए आदर्श आसन है.

8. इस मूर्ति को एक बड़े पत्थार वाले प्लेगटफॉर्म के सहारे खंभे पर रखा गया है.

9. कहते हैं कि इस प्लेमटफॉर्म पर भगवान बुद्ध के एक शिष्यफ हरिबाला ने 5वीं सदी में एक शिलालेख बनवाया था.

(रिपोर्ट: नीरज तिवारी, लखनऊ)

Next Article

Exit mobile version