उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर हर दिन नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. इस बीच अब खबर है कि कांग्रेस के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की पोस्टर गर्ल और महिला कांग्रेस के मध्य जोन की उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका मौर्या भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, डॉ. प्रियंका मौर्या को कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया है. जिससे वह काफी असंतुष्ट है. ऐसे में प्रियंका मौर्य बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकती हैं. इससे पहले प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस पर टिकट बंटवारे में धांधली के आरोप भी लगाए थे.
प्रियंका मौर्य ने कहा था कि कांग्रेस ने मेरे चेहरे, मेरे नाम और मेरे 10 लाख सोशल मीडिया फॉलोअर्स का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया. लेकिन जब आने वाले चुनाव के लिए टिकट की बात आई, तो यह किसी और को दे दिया गया. यह अन्याय है. यह सब पूर्व- फैसला किया,
Also Read: ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पोस्टर गर्ल का प्रियंका के सचिव पर बड़ा आरोप, कहा- टिकट के बदले मांगी घूस
प्रियंका मौर्य ने कहा था, “मुझे टिकट नहीं मिला, क्योंकि मैं एक ओबीसी की लड़की हूं और प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह को रिश्वत नहीं दे सकती थी.”उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में कांग्रेस ने राज्य में 5 करोड़ महिला मतदाताओं तक पहुंचने की योजना बनाई थी.
प्रियंका मौर्या आगे कहती हैं कि टिकट के नाम पर घूस की रकम किसी और ने नहीं बल्कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव संदीप सिंह ने मांगी थी. उन्होंने कहा था कि संदीप सिंह ने उनसे टिकट के एवज में रुपये के लिए किसी से फोन करवाया था. जब मैं पैसे नहीं दे सकी तो उनकी जगह किसी और के नाम की घोषणा कर दी. उन्होंने यह भी दावा किया कि वक्त आने पर सारे सबूत दिखाएंगी.
Also Read: Aliagrh News: अलीगढ़ को मिलीं 10 और इलेक्ट्रिक बसें, 2 रूट पर पहले से चल रही हैं 5 बसें
Posted By Ashish Lata