Gorakhpur Queen Lake Cruise: गोरखपुर में लेक क्वीन क्रूज का शुभारंभ, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा
Gorakhpur Queen Lake Cruise: गोरखपुर उत्तर प्रदेश में सरकार ने नदियों में क्रूज सेवा शुरू करने के लिए इनलैंड वाटर-वे ऑथॉरिटी का गठन किया है. क्रूज सेवा से पर्यटन बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा.
Gorakhpur Queen Lake Cruise: गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लैंड लॉक्ड स्टेट कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में सरकार ने नदियों में क्रूज सेवा शुरू करने के लिए इनलैंड वाटर-वे ऑथॉरिटी का गठन किया है. क्रूज सेवा से पर्यटन बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। सीएम योगी ने शुक्रवार को रामगढ़झील में क्वीन लेक क्रूज का उद्घाटन करने के बाद जेट्टी पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. सड़कों को टू लेन से ट्वेल्व लेन तक बनाया जा रहा है. रेल और एयर कनेक्टिविटी भी शानदार है. सीएम ने कहा कि इसके बावजूद यूपी को लैंड लॉक्ड स्टेट कहा जाता था. लेकिन पीएम मोदी ने इसका भी रास्ता निकाल दिया है