UP News: पिता की मौत से आहत एक मासूम का सवाल, कहा- कौन सी ऐसी ट्रेन जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी?
यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक मासूम बच्चे ने सवाल उठा दिया है. उसके पिता को पहले तो लगभग 12 घंटे तक डॉक्टर देखने नहीं आये. जब आये तो कहा कि पिता को लखनऊ ले जाओ. इसके 10 मिनट बाद ही बच्चे के पिता की मौत हो गयी.
लखनऊ: यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर एक मासूम बच्चे ने सवाल उठा दिया है. लखीमपुर के इस बच्चे ने अपने पिता की मौत के बाद पूछा है कि ‘ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी?’ यह प्रश्न उसने क्यों पूछा है? क्या है इसके पीछे की पीड़ा? बच्चे के मासूम सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बच्चे का सवाल पूछते हुये वीडियो वायरल
मामला लखीमपुर का है. जहां एक मासूम आदर्श पांडेय आंसू भरी आंखों से सवाल पूछता नजर आ रहा है. वायरल होते वीडियो में बच्चे के सवाल ने यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर उजागर कर दी है. वीडियो में बच्चे का कहना है कि वह अपने पिता को 16 मार्च की रात दो बजे अस्पताल में भर्ती कराने लाया था. उसे चार मंजिल पर बेड नंबर 23 पर भर्ती तो कर लिया गया. लेकिन 15 मार्च को दोपहर 1.30-2 बजे तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया.
12 घंटे तक मरीज को देखने नहीं पहुंचे डॉक्टर
एक डॉक्टर दोपहर बाद आये, उन्होंने उसके पिता की जांच की और कहा कि वह उन्हें लखनऊ ले जाये. इसके 10 मिनट बाद ही बच्चे के पिता की मौत हो गयी. अपने पिता की मौत से आहत बच्चे से जब मीडिया ने बात-चीत की तो उसके मासूम मन से सिर्फ यही सवाल निकला कि बताओ ‘ऐसी कौन-सी ऐसी ट्रेन है, जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी?’ बच्चे आदर्श पांडेय अब रुंधे हुये गले से पूछा रहा है, ‘अब उनका वापस लाये के देओ.’
कांग्रेस ने उठाया सवाल
मासूम बच्चे आदर्श पांडेय के सवाल को लेकर यूपी कांग्रेस (UP Congress) और आम आदमी (AAP) ने ट्वीट करके सवाल खड़ा किया है. यूपी कांग्रेस ने लिखा है कि “कौन-सी ऐसी ट्रेन है, जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी?”
लखीमपुर के मासूम का यह सवाल किसका कलेजा नहीं पिघला देगा।
इसके पिता की मौत के 10 मिनट पहले डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ले जाने का निर्देश दिया। अब इस मासूम के इस सवाल का जवाब कौन देगा?
बताइये! स्वास्थ्य मंत्री जी…
"कौन-सी ऐसी ट्रेन है, जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी?"
लखीमपुर के मासूम का यह सवाल किसका कलेजा नहीं पिघला देगा।
इसके पिता की मौत के 10 मिनट पहले डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ले जाने का निर्देश दिया। अब इस मासूम के इस सवाल का जवाब कौन देगा?
बताइये! स्वास्थ्य मंत्री जी… pic.twitter.com/RJLtiRxZwd
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 20, 2023
आम आदमी पार्टी ने भी किया हमला
वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) उत्तर प्रदेश ने ट्वीट करके पूछा है कि- भ्रष्ट और लापरवाह सिस्टम ने मासूम के सर से छीना पिता का साया!
पिता की मौत के 10 मिनट पहले डॉक्टरों ने 10 मिनट में लखनऊ ले जाने को कहा
“ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी”?
स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री महोदय, लखीमपुर में मासूम के सवाल का जवाब कौन देगा?
भ्रष्ट और लापरवाह सिस्टम ने मासूम के सर से छीना पिता का साया!
पिता की मौत के 10 मिनट पहले डॉक्टरों ने 10 मिनट में लखनऊ ले जाने को कहा
"ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी"?
स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री महोदय, लखीमपुर में मासूम के सवाल का जवाब कौन देगा? pic.twitter.com/QU2ozZkdTO
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) March 20, 2023