17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: राहुल गांधी के साथ राष्ट्रपति से मिले कांग्रेसी नेता, अजय मिश्रा को हटाने की मांग

कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से हटाने की मांग की.

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुद्दे पर जारी कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को पद से हटाने की मांग की.

Also Read: लखीमपुर खीरी से कांग्रेस को कितना मिलने वाला है फायदा? देखें उत्तर प्रदेश की पब्लिक का जवाब

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा- हमने राष्ट्रपति को बताया है लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं. उनके पद पर रहते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. हमने लखीमपुर हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट के दो सीटिंग जज से कराने की मांग की है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हमें भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने (कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल) जिन मांगों को उठाया है, उस पर सरकार से बातचीत होगी. इसके पहले भी मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में मृत किसानों के लिए आयोजित अरदास में शामिल होने पहुंची थी.

Also Read: किसान वोटों से लें अपने अत्याचार का बदला, लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद बोले जयंत चौधरी

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद प्रियंका गांधी पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए निकली थीं. उन्हें सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. बाद में प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ पीड़ितों से मिलने पहुंची थी. वहीं, लखनऊ में आयोजित कांग्रेस पार्टी के मौनव्रत कार्यक्रम में प्रियंका गांधी शामिल हुई थीं. वाराणसी में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में भी प्रियंका गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमले किए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें