Loading election data...

लखीमपुर हिंसा : अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक कांग्रेस का हल्लाबोल

Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एसआईटी की जांच के बाद साफ है कि किसानों को कुचलने में केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे का हाथ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2021 11:23 AM
an image

लखीमपुर हिंसा मामले में एसआईटी की शुरूआती जांच के बाद मुख्या आरोपी आशीष मिश्रा पर के ऊपर साजिशन हत्या के केस जोड़े जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने यूपी विधानसभा के बाहर टेनी महराज के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एसआईटी की जांच के बाद साफ है कि किसानों को कुचलने में केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे का हाथ है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि तुरंत टेनी को बर्खास्त करे. कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाने तक संघर्ष करती रहेगी.

वहीं अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि बेरोजगारी महंगाई, गन्ना किसानों, पेपर लीक जैसे तमाम मुद्दों पर सदन में आवाज उठाएंगे. सहारा इंडिया में उत्तर प्रदेश की जनता का पैसा फंसा है, उसे लेकर भी आवाज उठाएंगे. इस दौरान विधानसभा में कांग्रेस दल के नेता अराधना मिश्रा मोना सहित कई विधायक मौजूद रहे.

राहुल ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव– इधर, दिल्ली में राहुल गांधी ने टेनी की बर्खास्तगी को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि हमारे नेता ने इस मामले में चर्चा कराने की मांग की है, हम सदन में इसे उठाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि एसआईटी ने लखीमपुर सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि शुरूआती जांच में पाया गया है कि तिकुनिया में किसानों की साजिश के तहत हत्या की गई है और इसमें आशीष मिश्रा भी शामिल थे. एसआईटी ने इसके बाद आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों पर केस की धाराएं बदल दी है.

Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्र सहित 13 आरोपियों पर हत्या के प्रयास जैसी धाराएं लगीं, कोर्ट ने दी मंजूरी

Exit mobile version