Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 12 घंटे तक चली पूछताछ

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर जांच में सहयोग नहीं देने का आरोप लगा है. फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 8:45 AM
an image

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आशीष मिश्रा से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले आशीष मिश्रा के मोबाइल जब्त करने की खबरें भी सामने आई थी.

बता दे, आशीष मिश्रा अपने खिलाफ दूसरा समन जारी होने के बाद शनिवार को चार वकीलों के साथ लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे. वे लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हैं.

Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय मंत्री के पद से होगी अजय मिश्रा ‘टेनी’ की छुट्टी या बेटा करेगा आत्मसमर्पण?

आशीष मिश्रा शुक्रवार को नोटिस के बावजूद पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था. दूसरे नोटिस में आशीष मिश्रा को चेतावनी दी गई कि अगर वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: अंकित दास कौन हैं, जिनका नाम लखीमपुर घटना में सामने आने से मामला हुआ और पेचीदा

Also Read: लखीमपुर खेरी मामला: आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी से पहले युवा कांग्रेस ने दिल्ली में काटा बवाल

(इनपुट- उत्पल पाठक, लखनऊ)

Exit mobile version