Lakhimpur Kheri Violence Latest Update: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में जुटी एसआईटी आशीष मिश्रा सहित चारों आरोपियों को लेकर आज घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस सच जानने के लिए सीन रिक्रिएशन कर रही है. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है.
#WATCH Special Investigation Team (SIT) in Lakhimpur Kheri to recreate the crime scene pic.twitter.com/T6ffwrN2z4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2021
सीन रिक्रिएशन के लिए पुलिस ने तीन काले पुतले बनाए हैं. जिस तरह वायरल वीडियो में थार जीप किसानों को कुचलती हुई दिखी थी, ठीक उसी तरह पीछे से एक जीप लाई जा रही है. पुलिस ने पुतलों के साथ काले झंडे के साथ कुछ लोगों की भी खड़ा किया है.
बताया जा रहा है कि एसआईटी आशीष मिश्रा को लेकर उनके गांव भी जाएगी. यहीं पर तीन अक्टूबर को दंगल का आयोजन किया गया था. इसी दंगल में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आने वाले थे.
बता दें, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और बवाल के बाद घटना में शामिल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा समेत अन्य लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आशीष मिश्रा के अलावा, लवकुश, आशीष पांडे, शेखर भारती, अंकित और लतीफ उर्फ काले उर्फ काला शामिल हैं.
घटना के तीसरे दिन ही आशीष के कथित सहयोगी लवकुश एवं आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था. विशेष जांच दल द्वारा 9 अक्टूबर को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए आशीष मिश्रा मंगलवार 12 अक्टूबर से तीन दिन की पुलिस हिरासत में हैं. 12 अक्टूबर को ही गिरफ्तार हुए शेखर भारती को भी तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
13 अक्टूबर को एसआईटी के समक्ष पेश हुए अंकित दास और लतीफ उर्फ काले को पूछताछ के बाद बुधवार को हिरासत में लिये जाने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Posted By: Achyut Kumar