अब अजय मिश्र टेनी बोले- पुलिस के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई हत्या, दोषियों को बख्शेंगे नहीं
lakhimpur kheri violence: श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी के पास आ गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें खिंचकर मार डाला.
लखीमपुर हिंसा को लेकर लगातार आरोपों से घिरे केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. टेनी ने कहा है कि पुलिस के सामने किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को खिंचकर मार डाला, लेकिन वे लोग उन्हें बचा नहीं पाए. उन्होंने आगे कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए एक बीजेपी कार्यकर्ता के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी के पास आ गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें खिंचकर मार डाला. मंत्री ने आगे दावा किया कि जब किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे थे, उस वक्त कोई भी पुलिस कर्मी उन्हें हटाने नहीं गया. उल्टे पुलिस वालों ने बैरिकेडिंग कर दी.
अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं आरोपी- बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आरोपी हैं. इस मामले में किसान संगठन लगातार गृह राज्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग कर रही है.
इधर, लखीमपुर हिंसा में न्याय की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज रेल रोको का आह्वान किया है. एसकेएम (SKM) ने कहा कि रेल रोको प्रदर्शन के दौरान आज सुबह10 बजे से दोपहर चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा. मोर्चा ने आगे कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने कल राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.