Loading election data...

Lakhimpur Kheri: तिकुनिया हिंसा मामले में अंकित दास की आत्मसमर्पण की अर्जी, कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

तिकुनिया बवाल मामले में नाम सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस कई दिनों से लगी हुई है. उसकी तलाश में लखनऊ के पुराना किला मोहल्ले स्थित आवास समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 5:07 PM

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी कोर्ट में दिवंगत नेता अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास ने मंगलवार को आत्मसमर्पण करने की अपील दाखिल है. इसके बाद स्थानीय कोर्ट ने इस बाबत पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

अंकित दास की तरफ से अर्जी मंगलवार दोपहर को लखीमपुर खीरी सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई. तिकुनिया बवाल मामले में नाम सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस कई दिनों से लगी हुई है. उसकी तलाश में लखनऊ के पुराना किला मोहल्ले स्थित आवास समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Also Read: Lakhimpur Kheri: अंतिम अरदास में शामिल होने लखीमपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी भी रवाना

अंकित की एसयूवी पहले से ही पुलिस कस्टडी में है. उसके ड्राइवर शेखर भारती को गिरफ्तार किया जा चुका है. मंगलवार को ही पुलिस ने अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ में जुटी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंसा के वक्त शेखर भारती काली रंग की फार्च्यूनर चला रहा था. यह गाड़ी आशीष की थार के पीछे चल रही थी. घटना वाले दिन भी पुलिस ने आरोपी अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को पकड़ा था और उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

(रिपोर्ट: उत्पल पाठक, लखनऊ)

Next Article

Exit mobile version