UP News: 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त में प्रियंका गांधी, लखीमपुर के पीड़ितों से आज मिलने जाएंगे राहुल गांधी
Lakhimpur Kheri Violence Update: राहुल गांधी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ लखनऊ आएंगे, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जाएंगे.
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जाएंगे. कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है. इधर, प्रियंका गांधी और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा अभी भी पुलिस के कस्टडी में है. दोनों करीब 72 घंटे से पुलिस हिरासत में है.
जानकारी के अनुसार आज राहुल गांधी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ लखनऊ आएंगे, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जाएंगे. हालांकि राहुल गांधी के लखीमपुर खीरी जाने के मामले पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.
भूपेश बघेल लौट गए थे– मंगलवार को फ्लाइट से लखनऊ आए भूपेश बघेल को पुलिस ने एंट्री नहीं दी थी, जिसके बाद वे एयरपोर्ट से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वापस लौट गए थे. बताया जा रहा है कि बघेल आज राहुल गांधी के साथ फिर आ सकते हैं.
बताते चलें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी की चपेट में आने की वजह से 4 किसानों की मौत हो गई, जबकि जवाबी हिंसा में भी चार अन्य लोग मारे गए. घटना के बाद योगी सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख मुआवजा राशि और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.
वहीं लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को सीतापुर के अस्थायी जेल में रखा गया है. इधर, प्रियंका गांधी के सहयोगी ने आरोप लगाया कि सरकार गेस्ट हाउस की निगरानी ड्रोन के जरिए कर रही है.