Loading election data...

UP News: लखीमपुर खीरी में गर्लफ्रेंड के लिए काट दी पत्नी की नाक, फिर उसे जेब में रखकर हुआ फरार, आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में प्रेमिका के चक्कर में पति ने पत्नी की तेजधार हथियार से नाक काट डाली. फिर उसे जेब में रखकर फरार हो गया. पत्नी लहूलुहान हालत में थाने पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

By Sandeep kumar | July 3, 2023 4:57 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए पत्नी की नाक काट डाली. फिर उसे जेब में रखा और फरार हो गया. पत्नी ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई तो पुलिस ने उसे ढूंढना शुरू किया. फिर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

गांव की महिला से है प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक, मितौली क्षेत्र के बांसताली गांव के रहने वाले विक्रम की शादी कुछ साल पहले मोहम्मदाबाद गांव की निवासी सीमा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए. लेकिन इसी बीच विक्रम का प्रेम प्रसंग गांव की ही दूसरी महिला से शुरू हो गया. जब इस बात की भनक सीमा को लगी तो उसने इस बात का विरोध किया.

इसको लेकर दोनों के बीच घर में रोज लड़ाई-झगड़ा होने लगा. पीड़ित पत्नी के मुताबिक, शनिवार की रात को करीब 8:00 बजे विक्रम ने पहले खाना बनाने को कहा, जो उसने बनाकर दे दिया. इसके बाद दोबारा से उस महिला को लेकर उनके बीच लड़ाई शुरू हो गई. तभी विक्रम ने इसका गुस्सा अपनी बेटी पर निकालना शुरू कर दिया. वह उसे पीटने लगा तो पत्नी सीमा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. विक्रम ने इसी बीच धारधार हथियार से पत्नी की नाक काट डाली. फिर उसे अपनी जेब में डाला और वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

लहूलुहान पत्नी इस घटना की सूचना डायल 112 पर दी. इलाज के लिए उसे मितौली सीएचसी ले जाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सुबह सीमा अपने माता-पिता के साथ मितौली थाने पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले को लेकर लखीमपुर के सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि मितौली थाना क्षेत्र के बांसताली गांव में पति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसका नाक काट दी. केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version