Lakhimpur News: लखीमपुर हादसे में ऊर्जा मंत्री की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई निलंबित

Lakhimpur News लखीमपुर में हाई वोल्टेज तार हादसे में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गए थे.

By Amit Yadav | June 18, 2024 11:57 AM

लखनऊ: लखीमपुर जिले (Lakhimpur News) में 11 हजार बोल्ट तार गिरने और उसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को निलंबित कर दिया है. वहीं यूपीपीसीएल अध्यक्ष और एमडी एमवीवीएनएल को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. लखीमपुर के थाना हैदराबाद क्षेत्र में 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मौतों पर दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए थे.

ऊर्जा मंत्री ने जताया शोक
ऊर्जा (Lakhimpur News) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें. साथ ही ईश्वर घायलों को पूर्ण रूप से तुरंत स्वस्थ करें. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जा रही है. इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद अधिशासी अभियंता गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित कर दिया गया है. अन्य कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. ऊर्जा मंत्री ने ऐसी घटनायें दोबारा न हों इसके लिए भी सख्त हिदायत दी है.

भाई-बहन, भांजे की हुई थी मौत, मां व भांजी घायल
गौरतलब है कि (Lakhimpur News) 17 जून 2024 को शाम 4 बजे 11 केवी गोला मोहम्मदी फीडर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीलीभीत जा रहे बबलू (17), उसकी बहन मंजू (40) और उसके चार साल के बेटे अनमोल की मौत हो गई थी. वहीं बबलू की मां बिंदिया (55) और भांजी खुशी (6) झुलस गई. बबलू पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था. वो अपनी बहन मंजू की ससुराल में नीमगांव आया था. बबलू की 2 जुलाई को शादी है. वो मां बिंदिया के साथ रिश्तेदार में शादी के कार्ड बांटने के लिए आया था. लौटते समय मां, बहन, भांजा और भांजी के साथ एक ही बाइक से वापस जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.

Also Read: लखीमपुर में बाइक पर गिरा हाई वोल्टेज बिजली का तार, भाई-बहन, भांजे सहित तीन की मौत, दो झुलसे

Next Article

Exit mobile version