16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में बड़ा हादसा: जोरदार धमाके के साथ मल्टी लेवल पार्किंग की जमीन धंसी, पिता-पुत्री की मौत, 12 घायल

लोगों के मुताबिक पांच झोपड़ियों में चार पुरुष, दो बच्चे और एक महिला थी. घटना के वक्त पांच अन्य मजदूर भी खड़े थे. वह लोग भी अपार्टमेंट का हिस्सा ढहते ही उसमें गिर पड़े. लोगों ने किसी तरह पांचों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में दहशत है.

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में कालिंदी पार्क के पास निर्माणाधीन अंतरिक्ष अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया. ये मल्टी लेवल पार्किंग का हिस्सा बताया जा रहा है. इसकी चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ियां आने से 12 लोग मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकलकर्मी और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया. टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर ट्रामा-2 में भर्ती कराया, जहां प्रतापगढ़ निवासी मुकादमऔर उसकी दो माह की नवजात कन्या आयशा की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में गुरुवार दोपहर जेसीबी से बेसमेंट की जमीन की खोदाई की गई थी. इसके चलते इमारत को नुकसान पहुंचा और देर रात उसका कुछ हिस्सा भरभरा कर ढह गया. निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूर का काम करने वाली बीकेटी निवासी सुनील ने बताया कि वह रोड के दूसरी तरफ झोपड़ी डालकर रहता है. रात को सभी लेबर खाना-पीना खाकर लेटे थे. कुछ झोपड़ी के अंदर थे तो कुछ गर्मी के चलते बाहर थे.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 29 सितंबर 2023: मेष, मिथुन, कन्या, कुंभ और मीन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, आज का राशिफल

उसने बताया कि करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक जोरदार धमाके की आवाज का एहसास हुआ. ऐसा लगा कि बम फट गया हो. हड़बड़ा कर बाहर निकला तो देखा कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढह गया था और झोपड़ियां उसमें समा गईं थीं. वह तुंरत मलबे में कूद गया और लोगों को तलाशने लगा. इस बीच पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.

लोगों के मुताबिक पांच झोपड़ियों में चार पुरुष, दो बच्चे और एक महिला थी. घटना के वक्त पांच अन्य मजदूर भी खड़े थे. वह लोग भी अपार्टमेंट का हिस्सा ढहते ही उसमें गिर पड़े. लोगों ने किसी तरह पांचों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास ही कई अपार्टमेंट बने हैं. हादसे के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हादसे से स्थानीय निवासियों में दहशत है.

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है. उससे सटे रोड के किनारे कई मजदूर पांच झोपड़ियां बनाकर परिवार संग रह रहे हैं. एडीसीपी ने बताया कि सात लोगों को बचा लिया गया है. रात एक बजे तक मलबे में दबे लोगों को निकाला गया. सभी को ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया.

मृतकों में प्रतापगढ़ निवासी 35 वर्षीय मुकादम और दो माह की आयशा है. इसके अलावा अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रूकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू और चार अन्य लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें