Lucknow News: लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर लंगूरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्या करना होगा काम

लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. बंदरों से छुटकारा पाने के लिए लखनऊ के 9 मेट्रो स्टेशनों पर लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 5:39 PM

Lucknow News: कल्पना कीजिए आप मेट्रो में सफर कर रहें, तभी अचानक किसी स्टेशन पर मेट्रो का गेट खुलते ही आदमी की जगह बंदर आ घुसें. इन बंदरों में से कुछ बंदर आपकी ओर झपट पड़ें तब आपकी क्या हालत होगी, इसकी कल्पना मात्र से भी डर लगता है. ऐसा ही कुछ हाल लखनऊ मेट्रो स्टेशन का है.

दरअसल, लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. यहां आलम ये है कि बंदरों के चलते सफर करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में बंदरों को भगाने का एक प्लान बनाया गया है. लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर बंदरों से छुटकारा पाने के लिए लंगूरों की तैनाती की गई है.

लखनऊ मेट्रो स्टेशन लंगूरों की तैनाती को लेकर एक मजेदार बात ये है कि, ये लंगूर असली नहीं है. इन लंगूरों को ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि ये तो महज कागज के कटआउट हैं जोकि बंदरों से छुटकारा पाने के लिए लगाए गये हैं. दरअसल, यही सच है बंदरों से छुटकारा पाने के लिए ही लंगूरों के कटआउट लगाए गये हैं.

मेट्रो स्टेशन के कंट्रोलर विवेक मिश्रा बताया कि, पहले गुस्साए लंगूर की आवाजों को प्ले किया जाता था, जिससे बंदर भाग जाते थे. मगर ये उपाय बाद में काम नहीं किया, इसलिए उन्हें स्टेशन पर कटआउट लगाने पड़े.

उन्होंने बताया कि जब कटआउट के साथ लंगूर की आवाज निकाली गई, तो उसका असर दिखने लगा. लंगूरों के कटआउट से बंदरों को ये एहसास हो गया कि वो असली के लंगूर हैं. लखनऊ मेट्रो ने बंदरों को डराने के लिए नौ मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं. फिलहाल, यहां कुछ हद तक बंदरों से राहत है.

Next Article

Exit mobile version