UP Advocate Strike: वकीलों की हड़ताल खत्म, हटाए जाएंगे हापुड़ के ASP, सस्पेंड होंगे इंस्पेक्टर-सीइओ
यूपी सरकार की ओर से मांगें पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद वकीलों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. हड़ताल को लेकर यूपी बार काउंसिल और मुख्य सचिव के बीच बैठक में पांच सूत्री मांगों पर सहमति बनी.
UP News: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई है. यूपी के वकील शुक्रवार से काम पर लौटेंगे.योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) की ओर से मांगें पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद वकीलों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. हड़ताल को लेकर यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) और शासन के बीच बैठक में पांच सूत्री मांगों पर सहमति बनी. राज्य अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें भी स्पंज होंगे. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी गठित होगी.हापुड़ के एडिशनल एसपी हटाए जाएंगे. साथ इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सहित दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाएगा.
#WATCH | Lucknow: Shiv Kishore Gaur, Chairman of UP Bar Council says, "Today a meeting was held and it was a fruitful meeting…Strict action will be taken against those who are culprits in the incident (Hapur Incident)…A committee will be formed on the Advocate Protection Act.… pic.twitter.com/wni2nEaGQl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2023
गुरूवार को उत्तर प्रदेश में वकीलों ने कार्य बहिष्कार जारी रखकर जिस प्रकार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, उसके बाद सरकार ने हड़ताल को समाप्त कराने की पहल की. उत्तर प्रदेश काउंसिल के चेयरमैन श्रीकिशोर गौड के नेतृत्व में काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से लोकभवन में मुलाकात की. करीब एक घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत में हड़ताल को समाप्त करने का रास्ता निकाला गया. काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने मीडिया को बताया कि सरकार ने हापुड़ के एएसपी को हटाने, सीईओ और पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है. सरकार ने हापुड़ प्रकरण में वकीलों पर प्रदेश भर में दर्ज मुकदमे वापस लेने और एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. सरकार के इस आश्वासन के बाद काउंसिल ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है.
Also Read: Hapur lathicharge case : सड़क पर उतरे पूरे प्रदेश के वकील, हंगामा- हाथपाई, पुलिस से टकराव, लखनऊ में अफरा-तफरी 17 दिन तक चली हड़तालउत्तर प्रदेश काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से हुई इस मुलाकात के दौरान सरकार की ओर से पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, डीजी स्पेशल कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव विधायी जेपी सिंह भी मौजूद रहे थे. वहीं काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय सहित काउंसिल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. वकीलों की हड़ताल 19 दिन बाद समाप्त हुई है. 28 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसके विरोध में 29 अगस्त से प्रदेश भर में वकीलों ने कार्य का बहिष्कार कर रखा था.
हड़ताल खत्म होने के बाद हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ गुरुवार को पूरे प्रदेश में वकीलों का प्रदर्शन जारी रहा. कई जिलों में सरकार का पुतला भी फूंका.लखनऊ में वकीलों ने सभा का आयोजन किया और इसके बाद हजरतगंज की ओर बढ़ चले, जहां पुलिसकर्मियों से टकराव हुआ.