लखनऊ में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची LDA की टीम पर हमला, जोनल अफसर और कई इंजिनियर घायल

लखनऊ में अवैध कब्जा हटाने गई एलडीए की टीम पर हुआ हमला. इस घटना में एलडीए के कुछ कर्मचारी घायल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि मौके पर फिलहाल शांति है.

By Sandeep kumar | June 24, 2023 9:39 PM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम अवैध कब्जा हटाने गई थी, इस दौरान उन पर हमला हो गया है. इस घटना में एलडीए के कुछ कर्मचारी घायल हो गए. मिल रही जानकारी के अनुसार, एलडीए विभाग के जोन 7 की टीम ऐशबाग क्षेत्र में स्थित पट्टे की जमीन खाली कराने के लिए गई थी. इससे नाराज होकर कुछ लोगों ने एलडीए की टीम पर हमला बोल दिया है. पुलिस का कहना है कि मौके पर फिलहाल शांति है. अगर एलडीए के अधिकारी के तरफ से कोई तहरीर दी जाएगी तो आवश्यक कार्रवाई होगी.

दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी अपनी टीम के साथ ऐशबाग में स्थित पंजाब लॉन समेत अन्य अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे थे. एलडीए की इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. बात इतनी बढ़ गई कि लोग हमलवार हो गए. बताया जा रहा है कि लीज की समय सीमा पूरी होने के चलते खाली कराने के लिए एलडीए टीम पहुंची थी. लीज वाले स्थान पर कब्जेदारों ने निर्माण करा रखा था.

इस घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना क्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है. इस वीडियो में कई पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे है. इस हमले में कई महिलाएं भी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में एलडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी चोटें आई है. फिलहाल अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से गिराने का काम जारी है.

वही, थाना बाजार खाला के एसएचओ का कहना है कि फिलहाल मौके पर शांति है. अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई एलडीए टीम की तरफ से की जा रही है. पुलिस का दावा है कि किसी भी तरह की मारपीट नहीं हुई है. कुछ लोग एलडीए टीम का विरोध कर रहे थे इसलिए झड़प हुई है.

Exit mobile version