Lucknow News: राजधानी के गुडंबा पहाड़पुर मोहल्ले में शनिवार तड़के गलियों में तेंदुआ घूमने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. तेंदुआ घूमने की जानकारी सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. देर रात तक तेंदुए का पता नहीं चल पाया था. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. खासतौर से बच्चों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.
#Lucknow
गुडंबा इलाके में घुसा तेंदुआ
गली में टहलता हुआ मिला तेंदुआ
तेंदुए का वीडियो वायरल
लोगों में भय का माहौल#ViralVideo @prabhatkhabarup @prabhatkhabar pic.twitter.com/WFjVSnxf6N— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) December 25, 2021
कुर्सी रोड पर स्थित घनी आबाद वाले इलाके पहाड़पुर गुडंबा में शनिवार तड़के करीब 4 बजे एक तेंदुआ घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कभी वह गलियों में टहलता रहा तो कभी किसी मकान के छज्जे पर बैठ जाता था. सीसीटीवी फुटेज में वह एक केबिन के पास टहलते दिखा और फिर वहीं बैठ गया. जिस व्यक्ति के सीसीटीवी में तेंदुए की फुटेज मिली, उसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.
Also Read: Lucknow News: लखनऊ के हर चौराहे पर लगेगा हेल्थ एटीएम, जानें वजह और फायदे
इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश चंद्र साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. पुलिस ने लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की. बच्चों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी गई है.
पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कुकरैल वन प्रभाग के अधिकारी पहाड़पुर में कैंप करके तेंदुए की तलाश कर रहे हैं. डीएफओ रवि कुमार सिंह ने बताया के कुकरैल वन प्रभाग के अधिकारी केपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम रेस्क्यू के लिए भेजी गई है. उन्होंने बताया कि रात को तेंदुआ गुडंबा होते हुए बाराबंकी के जंगलों में जा सकता है.
तीन साल पहले भी शहर में घुसा था तेंदुआ
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में तीन साल पहले 13 जनवरी 2018 को एक तेंदुआ घुसा था. घूमते-घूमते वह सेंट फ्रांसिस मूक बधिर स्कूल में घुस गया था. वहां हॉस्टल में बच्चे भी रह रहे थे. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग के साथ प्राणि उद्यान की टीम ने करीब 6 घंटे तक तेंदुए को ढूंढ़ा लेकिन वह मिला नहीं था.
इसी तरह आशियाना में 14 फरवरी 2018 को तेंदुआ घुस गया था. इसके चलते तीन दिन तक वहां दहशत फैली हुई थी. तीन दिन बाद तेंदुआ एक घर में घुस गया. आशियाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाल रहे थे. इसी दौरान किचन में घुसे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया था. इंस्पेक्टर ने अपनी जान बचाने के लिए उसे सर्विस पिस्टल से गोली मार दी थी. जिससे तेंदुए की मौत हो गई थी.