UP News : लखनऊ के शहीद पथ पर मरा हुआ मिला तेंदुआ, भारी वाहन ने मारी थी टक्कर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

लखनऊ जिला वन अधिकारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा, “ पुलिस को उसका शव मिला. रेंज अधिकारी मौके पर गए, हमारा मानना ​​है कि जानवर अपने प्राकृतिक आवास से भटक गया होगा.

By अनुज शर्मा | November 16, 2023 3:30 PM

लखनऊ : सुबह के समय लखनऊ के शहीद पथ इलाके में मृत पाया गया तेंदुआ नर था. इस नर तेंदुआ को कई चोट आई थीं. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे किसी भारी वाहन ने टक्कर मार दी थी. अधिकारियों ने जानवर की उम्र तीन-चार साल आंकी है. लखनऊ जिला वन अधिकारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा, “ पुलिस को तेंदुआ का शव मिला. सुबह करीब 6 बजे उसके बारे में बताया गया. रेंज अधिकारी मौके पर गए. अधिारियों का मानना ​​है कि जानवर अपने प्राकृतिक आवास से भटककर मोहनलालगंज या बाराबंकी के पास के जंगलों में चला आया था. सिंह ने कहा कि तेंदुआ के शव पर कई चोटें थीं. उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई थी. ऐसा भारी वाहन की टक्कर के कारण हुआ होगा. पोस्टमॉर्टम जांच हो चुकी है, रिपोर्ट गुरुवार को आएगी. पुलिस की एक टीम प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रही है. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पीजीआई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों पर गौर कर रही है.

Also Read: स्मार्टफोन यूज करते हैं तो ये 7 कोड्स आपके मोबाइल को रखेंगे सुरक्षित, कॉल, डेटा या फिर नंबर नहीं होगा हैक
लोग पहले डरे, फिर पास पहुंचे और पुलिस बुलाई

सुबह कुछ लोगों ने उतरेठिया से अंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर शहीद पथ पर एल्डिको के पास सड़क पर लेटा हुआ एक तेंदुआ देखा तो वह डर गए. कुछ लोग हिम्मत जुटाकर उसके नजदीक पहुंचे तो पता चला कि तेंदुआ मरा हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सड़क पर तेंदुआ के मृत मिलने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मन में यह सवाल उठ रहा है कि बीचो-बीच शहर में तेंदुआ आया कहां से. लखनऊ के आसपास ऐसा कोई घने जंगल नहीं है, जहां से तेंदुआ निकलकर रोड तक पहुंच सके.

Next Article

Exit mobile version