19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बाद भी लखनऊ की गलियों में घुम रहा तेंदुआ, अभी ये है करेंट लोकेशन, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

वन विभाग के अधिकारी लगातार तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन अब तक तेंदुआ हाथ नहीं आया है. इधर, वन विभाग ने बताया कि तेंदुआ वर्तमान में भीकामऊ के तरफ है और पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

जंगल से भटकर लखनऊ पहुंचा तेंदुआ अब भी गलियों में घुम रहा है. 36 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग उसे रेस्क्यू नहीं कर पा रही है. विभाग ने खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है.

जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारी लगातार तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन अब तक तेंदुआ हाथ नहीं आया है. इधर, वन विभाग ने बताया कि तेंदुआ वर्तमान में भाकामऊ के तरफ है और पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

वन विभाग के जिला अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि देर रात तक भाकामऊ के इलाके में तेंदुआ का लास्ट लोकेशन मिला था. चूंकि अभी उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है, इसलिए हम लोग सर्च में जुटे हैं. करीब पांच टीम इस अभियान को पूरा करने में लगी है और जल्द ही तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि गोमती रिवर होने की वजह से पास के जंगल से कई बार जानवर बाहर आ जाते हैं. हमारा प्रयास है कि उसे फिर से जंगल में भेज दिया जाए. उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के साथ स्थानीय जू के भी कर्मचारी हैं.

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट- वन विभाग की ओर से तेंदुए के लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा है कि अगर तेंदुए दिखे तो उससे छेड़छाड़ न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखे. विभाग ने लोगों से अपील की है कि अपना दरवाजा बंद रखें और बच्चों को बाहर नहीं निकलने दें. साथ ही शाम के वक्त अकेले घर से बाहर न निकलें.

Also Read: लखनऊ के गुडंबा इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत, वन विभाग और पुलिस की टीम ने शुरू की तलाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें