लखनऊ. बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बनकटवा रेंज में नाले से एक तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. वनाधिकारी डॉ सेममारन एम ने बताया कि बनकटवा रेंज के अहलाद नगर परसिया गांव के पास स्थित गोदहना पहाड़ी नाले में मंगलवार को एक नर तेंदुए का शव मिला है. इसकी आयु करीब एक वर्ष है.
वनाधिकारी डॉ सेममारन एम ने बताया कि तेंदुए के शव पर किसी प्रकार की चोट या अन्य कोई निशान नहीं हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी .उन्होंने तेंदुए की बीमारी से मौत होने की आशंका जताई है. हालांकि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला डाल दिया गया है. इस मामले में उन्होंने बलरामपुर रेंज के अधिकारारियों से एक रिपोर्ट भी मांगी है.
06 अक्टूबर 22 को सोहेलवा वन क्षेत्र की बनकटवा रेंज में तेंदुआ पहाड़ी नाले में मृत पाया गया था. करमैती -उपतहवा मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने गोरिया नाले में तेंदुए को मृत देखा था. तत्कालीन बनकटवा रेंज अधिकारी इंदभान सोनकर ने जांच की थी. वन अधिकारियों का कहना था कि तेंदुआ शिकार करने के लिये पहाड़ी नाले में कूदा होगा लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गयी होगी. बहाव में ही वह नाले में बहकर करमैती -उपतहवा मार्ग तक पहुंच गया होगा.