लखनऊः हजरतगंज में न्यू जनपद बिल्डिंग में अटकी लिफ्ट, 12 छात्र फंसे, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
लखनऊ के अशोक मार्ग थाना हजरतगंज न्यू जनपद बिल्डिंग में लिफ्ट में सोमवार को 12 बच्चे फंस गए. बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौका पर पहुंचे. और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों बच्चों के लिफ्ट में फंसने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ से एक खबर सामने आई है. जिसमें कई बच्चे लिफ्ट में फंस गए. हालांकि राहत की बात यह रही की सही समय से सभी बच्चों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया गया है.
दरअसल अशोक मार्ग थाना हजरतगंज न्यू जनपद बिल्डिंग में लिफ्ट में करियर कोचिंग के 12 बच्चे फंस गए. बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ एम्बुलेंस भी पहुंच गया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी को मेडिकल के लिए सीविल अस्पताल लाया गया. जिसके बाद सभी बच्चे अपने परिजनों के साथ घर के लिए रवाना हो गए.
Also Read: लखनऊ: मियावाकी पद्धति से तीन नए उद्यान किए जाएंगे विकसित, पीएम नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा, जानें क्या है खास
मची अफरा-तफरी
लिफ्ट में 12 छात्रों की फंसने की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. बिल्डिंग में पुलिस, फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी बच्चों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है लिफ्ट की क्षमता केवल 6-7 लोगों के लिए थी. ओवरलोडिंग के कारण सभी बच्चे लिफ्ट में फंस गए थे.
सभी बच्चे कोचिंग में पढ़ने वाले थे
बता दें न्यू जनपथ बिल्डिंग में करियर कोचिंग चला है. इस कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे लिफ्ट से ही आते जाते हैं. इस बीच सोमवार को लिफ्ट में एक साथ 12 बच्चे सवार थे. जहां लिफ्ट बीच में ही अटक गई. जिसके कारण बच्चों में हड़कंप मच गया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है सभी बच्चों की उम्र 19 से 21 साल के बीच में है. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.