UP Weather Update: लखनऊ समेत प्रदेश भर में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते बृहस्पतिवार को ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज दिनभर हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. इसका असर राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिखने लगा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार की देर रात्रि हल्की बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, स्कूल बंद होने के कारण सुबह बच्चों को और उनके माता-पिता को जरूर राहत मिली है. बुधवार की देर रात करीब 2:00 बजे के बाद शुरू हुई बारिश में रात को नौकरी करके घर लौटने वाले लोगों को काफी परेशान किया.
बता दें कि राजधानी में पूरी तरह से बारिश दर्ज नहीं की गई है, लखनऊ के ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. आज प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में हर दिन सर्दी का अहसास बढ़ने लगा है. प्रदेश में सुबह के समय कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है.
पांच जनवरी से सात जनवरी तक यूपी की राजधानी लखनऊ में बादल और धूप की लुकाछिपी के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं. लखनऊ में 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पुर्वानुमान है..