12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी दो बेटियों पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा सहित उनकी दो बेटियों पर जमीन विवाद में जानलेवा हमला किया गया. वह दोनों पक्षों में समझौता करा रही थीं. तभी यह हमला हुआ.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी दो बेटियां जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल हो गयी. पूर्व एमएलसी और उनकी बड़ी बेटी अलका को गंभीर हालत में अयोध्या से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं छोटी बेटी आस्था को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अयोध्या पुलिस के अनुसार हमले के दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पूर्व एमएलसी व बेटियों को लाठियों से पीटा

बताया जा रहा है अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में लाला का पुरवा इलाके में पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पर हमला हुआ है. यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था. इसमें लीलावती कुशवाहा समझौता कराने गयी थीं. इसी दौरान वहां कहासुनी हो गयी और तीनों मां-बेटी पर हमला एक पक्ष ने हमलाकर दिया. पूर्व एमएलसी पर जानलेवा हमले के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का सवाल उठाये हैं.

जमीन का विवाद सुलझाने पहुंची थीं

सूत्रों के अनुसार एक परिवार के एक परिवार में जमीन को लेकर विवाद था. शुक्रवार को इसी को लेकर चाचा-भतीजों में विवाद हो गया. लीलावती कुशवाहा यहां बीच-बचाव करने पहुंची तो कहासुनी के दौरान एक पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने उन पर हमलाकर दिया. बेटियों अलका और आस्था वहां पहुंची तो उनको भी लाठियों से मारा गया. जिससे तीनों मां-बेटी बुरी तरह से घायल हो गयीं.

समाजवादी पार्टी के नेताओं का कानून व्यवस्था को लेकर हमला

मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री पवन पांडेय को मिली तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने हमलावरों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है कि ‘यूपी में पुलिस और प्रशासन न्याय दिलाने में नाकाम ! योगी सरकार की पुलिस और प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न करने का नतीजा कि समाजवादी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवुहा व उनकी बेटियों पर हुआ जानलेवा हमला। पूर्व एमएलसी लीलावती जी को सुरक्षा प्रदान करे सरकार, हो न्याय।’


स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा रामराज्य या जंगल राज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सदस्य, विधानपरिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा तथा उनकी दोनों बेटियों पर किया गया जानलेवा हमला अत्यंत निंदनीय है। अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस कायराने हमले की घोर भर्तस्ना करता हूँ, अभी-अभी दो दिन पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला, उसके पूर्व देश की महा. राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू जी को भी आदिवासी समाज मे पैदा होने के फलस्वरूप दिल्ली जगन्नाथ मंदिर में जातीय अपमान के कड़वे घूंट पीने पड़े। डबल इंजन की भाजपा सरकार इसे रामराज्य कहेगी या जंगलराज।’


पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटियों पर हुए हमले के मामले में एसपी सिटी अयोध्या का कहना है कि राम अवतार और राजेश सगे चाचा-भतीजे हैं. इनके बीच पुश्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. इसमें राजेश के पक्ष में समर्थन करते हुए लीलावती कुशवाहा गयी थीं. इस पर राम अवतार पक्ष और उनके घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. घायलों की हालत ठीक है. दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर पूछताछ की जा रही है, तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें