13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Modi LIVE : डॉक्‍टरों के साथ किया बुरा बर्ताव तो पड़ेगा महंगा, पीएम मोदी की चेतावनी

PM Modi's interaction with citizens of Varanasi on Coronavirus related issues via Video Conferencing : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया. इस दौरान मोदी ने कहा, संकट की इस घड़ी में काशी लोगों को राह दिखा सकती है, देश को धैर्य, करुणा और शांति सीखा सकती है. महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी. कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका है सामाजिक मेलजोल को कम करना और घर के भीतर रहना. लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि यह वायरस कितना जानलेवा है. कोरोना वायरस से संक्रमित करीब एक लाख लोग स्वस्थ हो रहे हैं, इसका भी उल्लेख करने की जरुरत है. कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया खौफ में है. इससे भारत में भी दहशत है. अब तक यहां 562 मामले सामने आये हैं, जबकि अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री ने कोरोना को ‘महाभारत' बताया, 130 करोड़ महारथियों के साथ जीत का जताया भरोसा

कोराना वायरस से लड़ाई की तुलना ‘महाभारत के युद्ध' से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 130 करोड़ महारथियों के बलबूते और सामाजिक दूरी बनाकर एवं घरों में रहकर देश इस युद्ध में जीत हासिल करेगा. मोदी ने कहा, महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए उन्होंने कहा कि महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण सारथी थे, कोरोना के खिलाफ युद्ध में 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें जीत दर्ज करना है.

डॉक्‍टरों के साथ किया बुरा बर्ताव तो पड़ेगा महंगा, पीएम मोदी की चेतावनी

कोरोना वायरस के मद्देनजर कुछ स्थानों पर डाक्टरों और एयरलाइन कर्मियों आदि से बुरा बर्ताव किये जाने की खबरों पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की सेवा करने वाले ऐसे लोगों का सार्वजनिक सम्मान होना चाहिए और इन लोगों के साथ बुरा बर्ताव करने वालों को ये महंगा पड़ेगा.

अगले 21 दिन तक नौ गरीब परिवारों की मदद करें

मोदी ने कहा, अभी नवरात्र का समय चल रहा है. हम अगले 21 दिनों तक प्रति दिन नौ गरीब परिवार की मदद का प्रण लें. 21 दिनों तक नौ परिवार वालों को संभालने का संकल्‍प लें. अगर हम ऐसा करने में सफल होते हैं तो इससे बढ़कर मां की अराधना क्‍या हो सकती है. यह सच्‍चा और पक्‍का नवरात्र हो जाएगा.

अखिलेश खेमका ने पूछा - आज के दिन जो लॉकडाउन हो गया है, वैसे में मेरे कई लोग कहीं-कहीं फंस गये हैं. गरीब लोगों पर विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है. हम किस रूप में मदद कर सकते हैं.

मोदी जी ने कहा, कोरोनो को हराने के लिए एक रणनीति के तहत जानकारों के सुझाये उपायों के अनुसार ही कहा गया है कि लोगों से जितना हो सके दूरी बना कर ही रखें. डेढ़ मीटर की दुरी में रहें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह सैन्‍य नीति है. मनुष्‍य में ईश्‍वर का वास है. कोरोना वायरस न तो हमारी संस्‍कृति को मिटा सकता है और न हीं हमारे संस्‍कार मिटा सकता है और इसलिए संकट के समय हमारी संवेदनाएं और भी जागृ‍त हो जाती है. कोरोना का जवाब करुणा से देना है. हम गरीबों के प्रति, जरूरतमंदों के प्रति करुणा दिखा कर भी कोरोना को पराजीत करने का एक कदम ये भी ले सकते हैं.

कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के हेल्पडेस्क

पीमए मोदी ने कहा, वैसे मैं आपको ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने वॉट्सऐप के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है. आप 9013151515 नंबर पर कॉल कर कोराना वायरस से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.

मोहिनी झांवर ने मोदी ने पूछा - समाज में जो लोग कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं उनसे सामाजिक भेदभाव किया जा रहा है. वैसे लोगों को क्‍या कहना चाहेंगे

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ जो डॉक्‍टर, नर्सें लड़ाई लड़ रही हैं. उन्‍हें सम्‍मान देने के लिए पूरे देश ने जनता कर्फ्य के दिन एकता का परिचय दिया था. लेकिन बहुत खबार बात है कि कहीं-कहीं से ये खबर आ रही है कि कुछ लोग ऐसे लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. मोदी ने कहा, ऐसे लोग जितनी जल्‍दी भेदभाव से बाहर निकलें और सेवा कर रहे लोगों का सम्‍मान करें. मैंने सभी राज्‍य सरकारों को कहा है कि अगर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं करते हुए अपने जीवन को खतरा में रखकर हमारी जीवन बचा रहे हैं, उनके खिलाफ कोई भ बुरा करे उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा दें.

पीएम मोदी को यहां लाइव देखें

]

प्रो कृष्‍णकांत त्रिपाठी ने कहा, आपने जो कोरोना के खिलाफ युद्ध छेड़ा है, मैं उसमें एक छोटा स सैनिक हूं. उन्‍होंने मोदी से मार्गदर्शन मांगा.

मोदी ने कहा, मैं आपकी सेवा भाव से बहुत खुश हूं. आपने जो बात कही, कई लोगों को इस बारे में गलत जानकारी है. मेरा ऐसे लोगों से आग्रह है जितना जल्‍दी अफवाहों से बाहर आयें. यह अमीर और गरीब लोगों की पहचान नहीं करता.

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला, लेकिन कोरोना के खिलाफ हम 21 दिनों की लड़ाई लड़ रहे हैं : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, महाभारत की लड़ाई 18 दिनों तक लड़ी गयी थी, लेकिन इस समय भारत 21 दिनों की लड़ाई कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है. आशा है हम 21 दिनों में लड़ाई जीत लेंगे.

मोदी ने नवरात्र पर दुर्गा के प्रथम स्‍वरूप की चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांशी का सांसद होने के नाते मुझे वहां होना चाहिए, लेकिन दिल्‍ली में जो गतिविधियों हो रही हैं, उसके बारे में आपको जानकारी होगी ही. मैं इसके बावजूद वाराणसी के हर गतिविधियों के बारे में अपडेट रहता हूं.

पीएम मोदी आज शाम 5 बजे कोरोना पर फिर से करेंगे बात

कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया खौफ में है. इससे भारत में भी दहशत है. अब तक यहां 562 मामले सामने आये हैं, जबकि अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर तीसरी बार लोगों को संबोधित करेंगे. आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दिया. उन्‍होंने लिखा, कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा. 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं. अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें