22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी सहित 130 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

लखनऊ: यूपी में (Lok Sabha Election 2024) चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया. 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 56.35 फीसदी रहा. अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है. इससे मतदान की शुरुआत में सुबह पहले दो घंटे में 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद दोपहर 3 बजे मतदान का प्रतिशत 48.21 पहुंच गया. वोट 6 बजे तक डाले गए. मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने, समाजवादी पार्टी के एजेंट न बनने देने, विपक्ष के बस्ते न लगने देने की शिकायतें भी चुनाव आयोग से की जा रही हैं. वहीं लखीमपुर खीरी में मतदान के दौरान बारिश होने से थोड़ी दिक्कतें आई हैं. नगर पालिका के मॉडल बूथ पर मतदाओं के बैठने की व्यवस्था और सेल्फी प्वाइंट को हटाना पड़ा. दोपहर में कन्नौज में सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना भी थी. इसके बाद अखिलेश यादव स्वयं कन्नौज के विभिन्न पोलिंग बूथ पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.

शाम 5 बजे तक 56.35 प्रतिशत पहुंचा मतदान का आंकड़ा

Voting 5Pm 1
Lok sabha election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56. 35 प्रतिशत मतदान 6

दोपहर 3 बजे तक 48.21 प्रतिशत पहुंचा मतदान का आंकड़ा

Voting 3Pm 1
Lok sabha election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56. 35 प्रतिशत मतदान 7

दोपहर एक बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान

Voting 1Pm
Lok sabha election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56. 35 प्रतिशत मतदान 8

कन्नौज, सीतापुर, धौरहरा, खीरी में 29 प्रतिशत से अधिक मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार यूपी में 11 बजे तक कुल 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. कन्नौज में सबसे ज्यादा 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा खीरी में 29.20 प्रतिशत, धौरहरा में 29.79 प्रतिशत, सीतापुर में 29.29 प्रतिशत, हरदोई में 27.12 प्रतिशत, मिश्रिख में 27.03, उन्नाव में 27.09, फर्रुखाबाद में 27.88, इटावा में 24.68, कानपुर में 21.36, अकबरपुर में 25.60, बहराइच में 28.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ददरौल में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में 11 बजे तक 25.68 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Voting 11Am
Lok sabha election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56. 35 प्रतिशत मतदान 9

9 बजे शाहजहांपुर में सबसे कम मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार यूपी में 9 बजे तक कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें सबसे कम शाहजहांपुर में 5.94 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि सीतापुर में सबसे ज्यादा 14.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा खीरी में 12.21 प्रतिशत, धौरहरा में 13.96 प्रतिशत, कन्नौज में 14.23 प्रतिशत, हरदोई में 13.17 प्रतिशत, मिश्रिख में 12.92, उन्नाव में 11.85, फर्रुखाबाद में 13.15, इटावा में 7.06, कानपुर में 7.84, अकबरपुर में 12.16, बहराइच में 14.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ददरौल में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 12.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Voting 9Am
Lok sabha election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 56. 35 प्रतिशत मतदान 10

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया मतदान
उधर छिटपुट शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजिंदर नगर इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 240 पर मतदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें