17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे चरण का मतदान शुरू, 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में

यूपी के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया. कुल 13 लोकसभा सीटों के लिए 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण का मतदान सोमवार 7 बजे से शुरू हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों शाहजहांपुर (सु), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (सु), मिश्रिख (सु), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (सु), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (सु) और विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र ददरौल में सोमवार को वोट डाले जाएंगे. जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थिति रहेंगे, उन सभी मतदाताओं के वोट डलवाये जाएंगे.

16 महिला, 114 पुरुष प्रत्याशी मैदान में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि (Lok Sabha Election 2024) चौथे चरण में कुल 2,47,47,027 मतदाता हैं. जिसमें 1,31,82341 पुरुष, 1,15,63,739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं. ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में 373751 मतदाता हैं. जिसमें 2,00,263 पुरुष, 1,73,436 महिला मतदाता और 52 थर्ड जेंडर हैं. 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं. ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें 2 महिला एवं 8 पुरुष प्रत्याशी हैँ.

12 पहचान मत्र मतदान के लिए मान्य
उन्होंने (Election Commission) बताया कि (Lok Sabha Election 2024) मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान करने के लिए मान्य हैं. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 18001801950 और जनपद स्तर पर 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दर्ज करायी जा सकती है. गर्मी व लू को देखते हुए मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर जहां तक मतदाताओं की कतार रहेगी, वहां तक छाया की व्यवस्था, शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज की व्यवस्था
होगी. बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगजनों के बैठने के लिए कुर्सियां, स्कूल बेंच की व्यवस्था की गई है.

14,126 पोलिंब बूथ की वेबकास्टिंग
(Lok Sabha Election 2024) चौथे चरण में 189 आदर्श मतदेय स्थल, 122 महिला, 42 दिव्यांग और 55 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गए हैं. चौथे चरण में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (14,126 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा. इसके अलावा 5,420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.

इन मतदाता पहचान पत्रों से डाल सकते हैं वोट
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों से जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे.

इन सीटों पर आज है मतदान

शाहजहांपुर में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 23,31,834 कुल मतदाता हैं. जिनमें 12,51,342 पुरुष, 10,80,342 महिला और 150 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 2481 मतदेय स्थल हैं.

खीरी में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,70,170 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,91,805 पुरुष, 8,78,323 महिला और 42 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1848 मतदेय स्थल हैं.

धौरहरा में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 17,19,345 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,17,123 पुरुष, 8,02,143 महिला और 79 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1875 मतदेय स्थल हैं.

सीतापुर में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 17,59,943 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,36,032 पुरुष, 8,23,850 महिला और 61 थर्ड जेंडर हैं. यहां 2018 मतदेय स्थल हैं.

हरदोई (सु) में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,10,485 कुल मतदाता हैं. जिनमें 10,01,041 पुरुष, 9,09,390 महिला और 54 थर्ड जेंडर हैं. यहां 2085 मतदेय स्थल हैं.

मिश्रिख (सु) में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,78,195 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,93,947 पुरुष, 8,84,199 महिला और 49 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 2074 मतदेय स्थल हैं.

उन्नाव में 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 23,41,740 कुल मतदाता हैं. जिनमें 12,44,745 पुरुष, 10,96,903 महिला और 92 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 2498 मतदेय स्थल हैं.

फर्रूखाबाद में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 17,47,182 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,39,414 पुरुष, 8,07,728 महिला और 40 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1922 मतदेय स्थल हैं.

इटावा (सु) में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,28,498 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,84,384 पुरुष, 8,44,082 महिला और 32 थर्ड जेंडर हैं. यहां 2030 मतदेय स्थल हैं.

कन्नौज में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 19,88,925 कुल मतदाता हैं. जिनमें 10,64,886 पुरुष, 9,23,944 महिला और 95 थर्ड जेंडर हैं. यहां 2307 मतदेय स्थल है.

कानपुर में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 16,62,859 कुल मतदाता हैं. जिनमें 8,86,073 पुरुष, 7,76,664 महिला और 122 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1607 मतदेय स्थल हैं.

अकबरपुर में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,69,167 कुल मतदाता हैं. जिनमें 10,02,218 पुरुष, 8,66,870 महिला और 79 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1958 मतदेय स्थल हैं.

बहराइच (सु) में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 18,38,684 कुल मतदाता हैं. जिनमें 9,69,331 पुरुष, 8,69,301 महिला और 52 थर्ड जेंडर हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 1885 मतदेय स्थल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें