Lok Sabha Election 2024: यूपी में 5वें चरण में 57.98 फीसदी वोटिंग, बाराबंकी 67.10 प्रतिशत के साथ सबसे आगे
यूपी में (Lok Sabha Election 2024) 5वें चरण का मतदान समाप्त हो गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 57.98 फीसदी वोटिंग हुई है.
लखनऊ: यूपी (Lok Sabha Election 2024) में 5वें चरण में सोमवार को 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निवार्चन अधिकारी नवदीप रिनवा ने प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी है. बाराबंकी 67.10 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा. वहीं गोंडा में सबसे कम 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले शाम 5 बजे तक 55.80 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत और मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 47.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. बाराबंकी में 55.35, झांसी में 52.53 और मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. गर्मी के कारण वोटर बाहर नहीं निकले और मतदान का प्रतिशत गिर गया. शाम को वोटर के बाहर निकलने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा दोपहर 1 बजे तक 39.55 फीसदी वोटिंग हुई. बाराबंकी में सबसे अधिक 44.77 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं लखनऊ में मात्र 33.50 फीसदी ही मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में 30.60 फीसदी हुआ है. जबकि सबसे कम लखनऊ में 22.11 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 12.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
गोंडा में सबसे कम 51.64 फीसदी मतदान
यूपी में शाम 6 बजे तक मोहनलालगंज(सु) 62.72, लखनऊ 52.23, रायबरेली 58.04, अमेठी 54.40, जालौन(सु) 56.15, झांसी 63.70, हमीरपुर 60.56, बांदा 59.64, फतेहपुर 57.05, कौशांबी (सु) 52.79, बाराबंकी(सु) 67.10, फैजाबाद 59.10, कैसरगंज 55.68, गोंडा 51.64 प्रतिशत मतदान हुआ है. वही विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 173-लखनऊ पूर्व में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ.
तीन लोकसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से ऊपर मतदान
यूपी भीषण गर्मी के बावजूद तीन लोकसभा क्षेत्रों में जबरदस्त मतदान हुआ है. शाम 5 बजे तक जहां यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 55.80 फीसदी मतदान की सूचना है. वहीं बाराबंकी में 64.86 प्रतिशत, झांसी में 61.18 प्रतिशत और मोहनलालगंज में 60.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. लखनऊ की जनता 49.80 फीसदी वोट के साथ फिसड्डी रही. इसके अलावा अमेठी में 52.68 फीसदी, बांदा में 57.38 फीसदी, फैजाबाद में 57.36, फतेहपुर में 54.56, गोंडा में 50.21 फीसदी, हमीरपुर में 57.83 फीसदी, जालौन में 53.73 फीसदी, कैसरगंज में 53.92 फीसदी, कौशांबी में 50.65 फीसदी, रायबरेली में 56.26 फीसदी मतदान हुआ है
दोपहर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान
यूपी में दोपहर 1 से 3 बजे तक गर्मी और तपिश के कारण मतदाता घर से बाहर नहीं निकले. इसके चलते मतदान के प्रतिशत में गिरावट आई है. बाराबंकी में 55.35, झांसी में 52.53 और मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. अमेठी में 45.13 फीसदी, बांदा में 48.08 फीसदी, फैजाबाद में 48.66, फतेहपुर में 47.55, गोंडा में 43.23 फीसदी, हमीरपुर में 48.87 फीसदी, जालौन में 46.22 फीसदी, कैसरगंज में 46.01 फीसदी, कौशांबी में 43.01 फीसदी, लखनऊ 41.90 फीसदी, रायबरेली में 47.83 फीसदी मतदान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक 39.55 फीसदी मतदान
यूपी में भीषण गर्मी के बावजूद दोपहर में भी मतदान की रफ्तार कम नहीं हुई है. बाराबंकी में सबसे अधिक 44.77 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं लखनऊ में मात्र 33.50 फीसदी ही मतदान हुआ है. अमेठी में 38.21 फीसदी, बांदा में 40.20 फीसदी, फैजाबाद में 40.77, फतेहपुर में 39.85, गोंडा में 36.67 फीसदी, हमीरपुर में 40.71 फीसदी, जालौन में 39.50 फीसदी, झांसी में 43.61 फीसदी, कैसरगंज में 38.50 फीसदी, कौशांबी में 36.25 फीसदी, मोहनलालगंज में 41.43 फीसदी, रायबरेली में 39.69 फीसदी मतदान हुआ है.
11 बजे तक मतदान की स्थिति
यूपी (Lok Sabha Election 2024) में 5वें चरण की 14 सीटों में अमेठी में 27.20 फीसदी, बांदा में 29.25 फीसदी, बाराबंकी में 30.60, फैजाबाद में 29.05, फतेहपुर में 28.54, गोंडा में 26.68 फीसदी, हमीरपुर में 28.24 फीसदी, जालौन में 26.97 फीसदी, झांसी में 29.82 फीसदी, कैसरगंज में 27.92 फीसदी, कौशांबी में 26.12 फीसदी, लखनऊ में 22.11 फीसदी, मोहनलालगंज में 29.52 फीसदी, रायबरेली में 28.10 फीसदी मतदान हुआ है.
9 बजे तक 12.89 फीसदी मतदान
यूपी (Lok Sabha Election 2024) में 5वें चरण की 14 सीटों में लखनऊ में 10.39 फीसदी, रायबरेली में 13.60 फीसदी, अमेठी में 13.45 फीसदी, फैजाबाद में 14 फीसदी, बांदा में 14, बाराबंकी में 12.73 फीसदी, फतेहपुर में 14.28 फीसदी, हमीरपुर में 13.61 फीसदी, जालौन 12.80 फीसदी, झांसी 14.26 फीसदी, कैसरगंज 13.04 फीसदी, कौशांबी 10.39 फीसदी, मोहनलालगंज में 13.86 फीसदी मतदान हुआ है.
Also Read: राहुल गांधी रायबरेली में पोलिंग बूथ का कर रहे निरीक्षण, ईवीएम खराबी की मिली थी सूचना
Also Read: यूपी में आठ वोट डालने वाला युवक गिरफ्तार, पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित