13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, शून्य वाले भी मैदान में

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR Report) ने यूपी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 130 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. चौथे चरण में अकबरपुर, बहराइच, धौराहरा, इटावा, फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, खीरी, मिश्रिख , शहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव में चुनाव हैं.

लखनऊ: यूपी के चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024) के चुनाव में 41 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. यूपी इलेक्शन वॉच एडीआर (ADR Report) ने चौथे चरण के 130 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के आधार पर ये खुलासा किया है. एडीआर के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार 130 में से 53 यानी 41% उम्मीदवार करोड़पति हैं. जिसमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 13 में से 13 (100%), बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 13 में से 10 (77%), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के 11 में से 10 (91%), कांग्रेस (Congress) के 2 में से 2 (100 %) उम्मीदवार करोड़पति हैं.

उम्मीदवारों के पास इतनी संपत्ति
यूपी लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024) के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.54 करोड़ है. बीजेपी के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 9 करोड़ है. बीएसपी के 13 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.67 करोड़ है. समाजवादी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 16.71 करोड़ है. कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 19 करोड़ है.

खीरी की पंचशिला के पास ‘शून्य’ संपत्ति
खीरी से (Lok Sabha Election 2024) उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी की एक उम्मीदवार कुमारी पंचशिला आनंद ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. वहीं 4 उम्मीदवारों ने अपना पैन घोषित नहीं किया है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रत्याशियों में उन्नाव से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही अनु टंडन की संपत्ति लगभग 79 करोड़ के आसपास है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संपत्ति 42 करोड़ है. वहीं कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आलोक मिश्रा की संपत्ति लगभग 35 करोड़ है.

23 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे
चाथे चरण में 130 में से 36 (28 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 23% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. भारतीय जनता पार्टी के 13 में से 4 (31%), बहुजन समाज पार्टी के 13 में से 5 (38%), समाजवादी पार्टी के 11 में से 7 (64%), कांग्रेस के 2 में से 2 (100%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 4 में से 1 (25%), राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 3 में से 2 (67%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं. बीजेपी के 31%, बीएसपी के 38%, समाजवादी पार्टी के 36%, कांग्रेस के 100%, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 25%, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 33% प्रत्याशियों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों पर सबसे अधिक मुकदमे
कानपुर से कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे आलोक मिश्रा पर 5 आपराधिक मामले दर्ज है. बीजेपी के अकबरपुर से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह अलियास के ऊपर 13 आपराधिक मामले दर्ज़ हैं. बीएसपी के धौरहरा से प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी के ऊपर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें