Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: अमित शाह का राम गोपाल यादव पर हमला, बोले मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह बुधवार को यूपी में हैं. उन्होंने पहले लखीमपुर लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर सपा, कांग्रेस व बसपा रहे.

By Amit Yadav | May 8, 2024 3:28 PM

लखनऊ: बीजेपी नेता अमित शाह ने बुधवार को लखीमपुर (Lok Sabha Election 2024) से सपा, कांग्रेस को अपने निशाने पर रखा. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के राम मंदिर पर दिए बयान को लेकर हमला बोला और कहा कि ये राम मंदिर को बेकार बताते हैं. यदि जरा भी गलती की तो मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे. उन्होंने कहा सपा, कांग्रेस, बसपा झूठा प्रचार करके बीजेपी को बदनाम कर रहे हैं. ये कह रहे हैं बीजेपी को वोट दोगे तो आरक्षण चला जाएगा. जबकि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे दिया है.

विपक्ष के पास नेता, नियत और नीति नहीं
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अमित शाह (Amit Shah) कहा कि वो कहते हैं एक झटके में गरीबी मिटा देंगे. दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया था. पिता ने तीन तलाक लागू किया और अब पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास न नेता है और न नियत है और न ही नीति है. सिर्फ परिवारवाद है.

अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version