20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में रोड शो का दिन, सातवें चरण के चुनाव से पहले पार्टियों ने लगाया अंतिम जोर

Lok Sabha Election 2024 सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी-सपा ने बुधवार को प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. जनसभाओं के अलावा यूपी में तीन रोड शो भी हुए. गृह मंत्री ने गाजीपुर में, सीएम योगी ने गोरखपुर में और डिंपल यादव में घोसी में रोड शो किया.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अंतिम चरण के मतदान में राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी में 1 मई को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. पूर्वांचल की इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन ने पूरी ताकत लगा दी है. एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यही हाल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन का है. इसी का नतीजा है कि यूपी में बुधवार को तीन-तीन रोड शो हुए. तीनों में ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने गाजीपुर में ठोंकी ताल
बुधवार को यूपी में गर्मी अपने चरम पर थी. साथ राजनीतिक तापमान भी चढ़ा हुआ था. यूपी में बुधवार को (Lok Sabha Election 2024) कई जनसभाओं के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने गाजीपुर (Ghazipur Lok Sabha) में रोड शो किया. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से शुरू होकर रोड लाल दरवाजा चौक तक चला. अमित शाह के साथ रथ पर गाजीपुर से प्रत्याशी पारसनाथ राय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी थे. जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे के बीच रोड शो पर फूलों की वर्षा हो रही थी, तो अमित शाह भी जनता की ओर जवाब में फूल फेंक रहे थे. लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे रोड शो में कार्यकर्ताओं से पूरी सड़क भरी हुई थी.

रवि किशन के समर्थन में सीएम योगी का रोड शो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर लोकसभा (Gorakhpur Lok Sabha) क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन के समर्थन में रोड शो किया. तीन किलोमीटर के दायरे में अबकी बार चार सौ पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारों के बीच रोड शो शुरू हुआ. शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में टाउनहाल तिराहे से शुरू होकर रोड शो विजय चौराहे पर संपन्न हुआ. 51 वेदपाठी विद्यार्थियों के शंखनाद से साथ शुरू रोड शो का 41 स्थानों पर विभिन्न व्यापारिक व सांस्कृतिक संगठनों ने स्वागत किया. रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद प्रत्याशी रविकिशन व महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रविकिशन की पत्नी प्रीति शुक्ला, बेटी रीवा किशन, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय मौजूद थी.

कुशीनगर में डिंपल यादव का रोड शो
बुधवार को समाजवादी पार्टी ने भी अंतिम चरण के प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी. अखिलेश यादव ने पूर्वांचल में जनसभाएं की तो उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) भी पीछे नहीं रही. उन्होंने घोसी में प्रत्याशी राजीव राय के लिए जनसभा को संबोधित किया. वहीं कुशीनगर (Kushinagar Lok Sabha) के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह पिंटू के लिए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने रोड शो किया. खुली जीप में वो छावनी, सुभाष चौक, तिलक चौक होते हुए अंबे चौक तक गई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार आम लोगों की सरकार आ रही है क्योंकि जिस तरह से लोगों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो 12 बजे तक अपना वोट डाल दें. किसी भी तरह की कोताही न बरतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें