Lok Sabha Election 2024: माफिया और मच्छर से घिरा हुआ था यूपी, योगी आदित्यनाथ ने किया सफाया-अमित शाह

Lok Sabha Election 2024 अमित शाह बुधवार को यूपी में हैं. वो महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र में जनसभा संबोधित करेंगे और गाजीपुर में रोड शो करेंगे.

By Amit Yadav | May 29, 2024 2:34 PM
an image

देवरिया: गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को देवरिया में थे. मिल ग्राउण्ड में (Lok Sabha Election 2024) जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में ही प्रधानमंत्री मोदी 310 सीटें पार कर गए हैं. सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में ही पूरा हो गया है, लेकिन आपका काम पूरा नहीं हुआ. छठा और सातवां चरण पीएम मोदी के 400 पार कराने का चरण है. 4 तारीख को सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 1 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा. 3 बजे राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, ईवीएम में खराबी थी, इसलिए हम हार गए.

कांग्रेस ने पिछड़े समाज के आरक्षण पर कैंची चलायी
अमित शाह (Lok Sabha Election 2024) ने कहा कि एक साल में तीन-तीन बार छुट्टी जाने वाले राहुल बाबा और दूसरी ओर दीपावली के दिन भी सीमा पर जाकर फौजियों के साथ मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ पर राजनीति करती है. कर्नाटक, हैदराबाद, बंगाल में मुसलमानों को आरक्षण दिया. मैं मोदी गारंटी देने आया हूं, जब तक संसद में एक भी सांसद बीजेपी का है, दलित, आदिवासी, पिछड़ा समाज के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा. इन लोगों ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए पिछड़े समाज के आरक्षण पर कैंची चलाने का काम किया.

हर जिले में खुलेगी कोऑपरेटिव चीनी मिल
देवरिया (Lok Sabha Election 2024) चीनी का कटोरा माना जाता था. सपा-बसपा के शासन में चीनी मिलें बंद हुई. मोदी जी ने को-ऑपरेटिव मंत्रालय चालू किया है. इस पूरे क्षेत्र के हर जिले में एक-एक बड़ी को-ऑपरेटिव चीनी मिल नरेंद्र मोदी चालू करने वाले हैं. गन्ना उत्पादन 84 लाख मीट्रिक टन हो गया है. उन्होंने कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था. हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया. स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफियाओं को भी समाप्त कर दिया.

Exit mobile version