Lok Sabha Election 2024: सपा कांग्रेस का गठबंधन परिवारवादियों का जमावड़ा, सलेमपुर में अमित शाह की हुंकार

Lok Sabha Election 2024 गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वो बलिया और वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. कुशीनगर में उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला.

By Amit Yadav | May 27, 2024 2:53 PM
an image

कुशीनगर: गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को (Lok Sabha Election 2024) पूर्वांचल में गरजे. उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन को अपने निशाने पर रखा. अमित शाह ने सलेमपुर में कहा कि सपा कांग्रेस का ये गठबंधन परिवारवादियों का जमावड़ा है. गठबंधन के सभी नेता अपने बेटे-भतीजों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आपका भला वो ही कर सकता है जिसका परिवार 130 करोड़ का भारत है. मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दिया. देश से आतंकवाद को समाप्त किया. 4 जून को परिणाम सुनिश्चित हैं. बीजेपी जीतने वाली है. 400 सीटें आने वाली हैं. 4 जून की दोपहर को रिजल्ट आने के बाद राहुल के लोग प्रेस कांफेंस करेंगे और कहेंगे कि हम ईवीएम के कारण हारे हैं. हार का ठीकरा भी खरगे साहब पर फूटेगा.

अखिलेश यादव राहुल झूठ फैला रहे
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यूपी की चीनी मिलों की समस्याओं को बीजेपी ने दूर किया है. हमने 15 चीनी मिलें शुरू की है. देवरिया की चीनी मिल भी शुरू कराने वाले हैं. इंडिया गठबंधन (Lok Sabha Election 2024) पर हमला बोले हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा और अखिलेश यादव झूठ फैला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो संविधान बदल देंगे. अमित शाह ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की गारंटी देने आया हूं, एससी-एसटी, पिछड़े वर्ग का आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी का एक भी सांसद संसद में है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं हो पाएगा.

सलेमपुर की कटान की समस्या दूर होगी
उन्होंने (Amit Shah) कहा कि सलेमपुर में कटान की समस्या बहुत बड़ी है. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही बलिया सलेमपुर कटान की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. अमित शाह ने कहा कि भाजपा 400 पार करने वाली है और कांग्रेस 40 के अंदर सिमटने वाली है, अखिलेश 4 भी पार नहीं कर पाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस ने मंदिर को अटकाकर रखा. राम मंदिर नरेंद्र मोदी ने बनाया. ये चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है.राम मंदिर बनाने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

Exit mobile version