25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में गरजे अमित शाह, पूछा पांच साल में कितनी बार आए सोनिया-राहुल गांधी?

अमित शाह रविवार को (Lok Sabha Election 2024) यूपी में रायबरेली, प्रतापगढ़ में जनसभाएं कर रहे थे. उन्होंने अपने भाषण में गांधी परिवार और कांग्रेस की नीतियों पर हमला बोला. साथ ही मणि शंकर अय्यर के एटम बम वाले बयान का जवाब भी दिया.

लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Election 2024) में थे. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया और गांधी परिवार को अपने निशाने पर रखा. अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि प्रियंका गांधी के भाषण मैं सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं. उनकी बात सही है, रायबरेली वालों ने सालों से गांधी नेहरू परिवार को जिताया. लेकिन मैं पांच सवाल पूछने आया हूं. लोकतंत्र के अंदर पांच साल तक यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है.

पांच साल में कितनी बार आए प्रियंका-राहुल
अमित शाह (Lok Sabha Election 2024) ने कहा कि सोनिया गांधी की तबीयत नाजुक रहती है, लेकिन क्या राहुल और प्रियंका आए हैं? रायबरेली में तीन दर्जन से ज्यादा बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, एनटीपीसी में बॉयलर फटने, बछरावां में ट्रेन दुर्घटना, नाव डूबने सहित कई मामले मामले हुए, क्या यहां गांधी परिवार आया? उन्होंने कहा कि प्रियंका ये परिवार है आपका? हमारा दिनेश प्रताप पांच में से एक भी घटना ऐसी नहीं जहां गया न हो. सांसद कैसा चाहिए जो जनता की खुशी में खुशी और जनता के गम में गम करे.

सांसद निधि का 70 प्रतिशत अल्पसंख्यकों पर खर्च किया
उन्होंने कहा कि शहजादे (Rahul Gandhi) यहां वोट मांगने आए हैं, कितने साल से वोट दे रहे हो. आपको सांसद निधि से कुछ मिला है क्या? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर मिला नहीं तो कहां गया? ये उनके वोट बैंक में खर्च किया. आप उनकी वोट बैंक नहीं हो. 70 फीसदी से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया.

मणिशंकर के एटम बम वाले बयान पर राहुल से मांगा जवाब
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान को सम्मान दो. पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करो. वो कह रहे हैं कि उनके पास एटम बम है. यदि पाकिस्तान के पास एटम बम है, तो पाक अधिकृत कश्मीर छोड़ना चाहिए. मैं वादा करता हूं हम नहीं डरते हैं एटम बम से, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, इसे भारत से कोई छीन नहीं सकता है. फारुख अब्दुल्ला हमें डरा दें, मणिशंकर अय्यर हमें डरा दें और राहुल बाबा चुपचाप सुनते रहें. राहुल बाबा रायबरेली की जनता को सामने पाक अधिकृत कश्मीर अपना स्टैंड क्लियर करो. हमें नाज है कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और भारत का दावा इस पर बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें