27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पटाखे जलाने का वीडियाे वायरल

Lok Sabha Election 2024 करण भूषण सिंह बीजेपी नेता व पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे हैं. उन्हें इस बार कैसरगंज से प्रत्याशी बनाया गया है. ये करण भूषण सिंह का पहला चुनाव है.

लखनऊ: कैसरगंज से बीजेपी के प्रत्याशी (Lok Sabha Election 2024) करण भूषण सिंह के काफिले में पटाखे जलाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने के आने के बाद इस मामले की जांच हुई और फिर करण भूषण पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रह है कि वीडियो करण भूषण सिंह की फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया गया था. करण भूषण सिंह पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे हैं.

जांच में हुई पटाखे की पुष्टि
बताया जा रहा है कि शनिवार को करण भूषण सिंह का काफिला (Lok Sabha Election 2024) कैसरगंज के नवाबगंज से होते हुए रगड़गंज पहुंचा था. यहां उनका स्वागत में पटाखे दागे गए. जिसकी आवास फायरिंग जैसी थी. इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए सीओ तरबगंज से जांच कराई. जांच में पता चला कि
स्वागत में पटाखे जलाए गए थे, न कि फायरिंग हुई थी. लेकिन भीड़ में पटाखे फोड़ना भी आचार संहिता उल्लंघन में आने के कारण एफआईआर की जा रही है. हालांकि वीडियो में नवाबगंज पालिका परिषद के चेयरमैन सत्येंद्र सिंह वीडियो बनाने वाले समर्थक को रोकते नजर आ रहे हैं.

करण भूषण का पहला चुनाव
देश की महिला पहलवानों के शोषण के आरोप झेल रहे बृज भूषण शरण सिंह के बेटे को लंबी जद्दोजहद के करण भूषण को प्रत्याशी घोषित किया गया था. करण भूषण शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. आस्ट्रेलिया से उन्होंने एमबीएस किया. वर्तमान में वो यूपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. पहली बार वो राजनीति के मैदान में हैं. करण की शादी हो चुकी है. बृज भूषण सिंह छह बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन इस बाद पहलवानों के आंदोलन केा चलते लगातार उनकी छवि पर दाग लग रहे हैं. इसीलिए बीजेपी नेतृत्व उन्हें टिकट देने से बच रहा है. बृज भूषण शरण सिंह पहली बार 1991 में सांसद बने थे. 1996 में जेल में रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी केतकी सिंह को चुनाव लड़ाया और जीत हासिल की. 1998 में वो सपा के कीर्तिवर्द्धन सिंह से हार गए. 1999 में फिर हुए चुनाव में कीर्तिवर्द्धन को मामूल अंतर से हराकर सांसद चुने गए. 2004 में बलरामपुर से सांसद बने. 2009 और 2014 में कैसरगंज से सांसद चुने गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें