Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी सहित यूपी के 51 प्रत्याशी घोषित, राजनाथ सिंह लखनऊ से ठोकेंगे ताल
Lok Sabha Election 2024 के चुनाव में बीजेपी ने यूपी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं. कई नाम कटे भी हैं.
लखनऊ: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए यूपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी सहित 51 नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा लखनऊ से राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, अमेठी से स्मृति ईरानी, इटावा से रामशंकर कठेरिया, संभल से परमेश्वर लाल सैनी, गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा, बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह, मथुरा से हेमामालिनी, फैजाबाद से लल्लू सिंह, गोंडा से कीर्तिवर्द्धन सिंह, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
इन्हें भी मिला टिकट
आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, एटा राजबीर सिंह, आंवला धर्मेंद्र कश्यप, धौरहरा रेखा वर्मा, सीतापुर राजेश वर्मा, हरदोई (सु.) जयप्रकाश रावत, मिश्रिख अशोक कुमार रावत (सु.), उन्नाव से साक्षी महाराज, जालौन भानु प्रताप सिंह, बांदा आरके सिंह पटेल, फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी उपेंद्र सिंह रावत, अंबेडकर नगर रितेश पांडेय, श्रावस्ती साकेत मिश्रा, गोरखपुर रवि किशन, कुशीनगर विजय कुमार दुबे, बांसगांव कमलेश पासवान, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ, सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा, जौनपुर कृपा शंकर सिंह, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय को टिकट दिया गया है.
मुजफ्फर नगर से संजीव बालियान, कन्नौज से सुब्रत पाठक
कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फर नगर डॉ. संजीव कुमार बालियान, नगीना ओम कुमार, रामपुर घनश्याम लोधी, अमरोहा कंवर सिंह तंवर, फतेपुर सीकरी राजकुमार चाहर, शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, उन्नाव साक्षी महाराज, प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत, कन्नौज सुब्रत पाठक, अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले, जालौन भानु प्रताप सिंह वर्मा, झांसी अनुराग शर्मा, हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र सिंह, डुमरियागंज जगदंबिका पाल, बस्ती हरीश द्विवेदी, संत कबीर नगर प्रवीण कुमार निषाद, महाराजगंज पंकज चौधरी, लालगंज से नीलम सोनकर को टिकट मिला है.
29 सीटों पर सस्पेंस कायम
यूपी में 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही राजनीतिक तापमान गर्म हो गया है. बीजेपी ने अभी 29 सीटों पर प्रत्याशी नहीं दिए हैं. इन सीटों को लेकर दावेदारों के धड़कने बढ़ गई हैं. एनडीए के सहयोगी दलों अपना दल एस, निषाद पार्टी, सुभासपा, रालोद की सीटों को लेकर अभी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है. निषाद पार्टी ने बीजेपी से दो सीटों की मांग की है. उन्हें अभी एक सीट देने की पुष्टि हुई है. सुभासपा को भी एक सीट दी जा रही है. वह भी दो सीटों के लिए जोर लगा रहे हैं. इसी तरह रालोद को दो सीटें दी गई हैं. मुजफ्फर नगर को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. यहां से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है. रालोद और सपा के बीच मुजफ्फर नगर की सीट को लेकर ही खींचतान शुरू हुई थी.